गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manu Bhake, Saurabh Chaudhary, Asian Championships
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (20:23 IST)

भारत के युवा निशानेबाज मनु व सौरभ ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण

भारत के युवा निशानेबाज मनु व सौरभ ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण - Manu Bhake, Saurabh Chaudhary, Asian Championships
नई दिल्ली। भारत के युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने कुवैत सिटी में 11वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप के अंतिम दिन शुक्रवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम जूनियर स्पर्धा में जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया।


भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीनी जोड़ी वांग जियायू और होंग शुकी को हराकर स्वर्ण जीता। भारतीय जूनियर निशानेबाजी दल ने 4 स्वर्ण सहित कुल 11 पदकों के साथ प्रतियोगिता का समापन किया।

युवा ओलंपिक खेलों के चैंपियन मनु और सौरभ ने फाइनल में 485.4 का स्कोर किया जबकि  चीनी जोड़ी 477.9 का स्कोर कर पाई। एक अन्य चीनी जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। एक अन्य भारतीय जोड़ी अभिधन्या पाटिल और अनमोल जैन को चौथा स्थान मिला।

इससे पहले क्वालीफाइंग में मनु और सौरभ की जोड़ी 800 में से 762 का स्कोर कर फाइनल में पहुंचने वाली 5 टीमों में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि चीनी जोड़ी ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। अभिधन्या पाटिल और अनमोल जैन 760 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। सौरभ  का 2 दिनों में यह तीसरा स्वर्ण रहा। उन्होंने गुरुवार को टीम और व्यक्तिगत 10 मीटर एयर  पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीते थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हरमनप्रीत ने रचा इतिहास, टी-20 में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी