• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Malaysian climber dies
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 मई 2019 (18:31 IST)

माउंट अन्नपूर्णा से बचाए गए पर्वतारोही चिन वुई किन की इलाज के दौरान मौत

Malaysian climber dies। माउंट अन्नपूर्णा से बचाए गए पर्वतारोही चिन वुई किन की इलाज के दौरान मौत - Malaysian climber dies
सिंगापुर। नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा पर 2 दिन तक फंसे रहने के बाद बचावकर्मियों द्वारा बचाए गए पर्वतारोही मलेशियाई डॉक्टर चिन वुई किन की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
 
सिंगापुर के निवासी मलेशियाई डॉक्टर किन 2 दिनों तक 0 से निचले तापमान में नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत पर फंसे रहे थे। पर्वतारोही किन 8,100 मीटर की ऊंचाई वाले पर्वत के शीर्ष पर गत मंगलवार पहुंचे थे। उनके साथ 32 और पर्वतारोही मौजूद थे। लेकिन 48 वर्षीय किन बाकी पर्वतारोहियों के साथ सबसे नजदीक वाले बेस कैंप नहीं पहुंच सके थे।
 
हालांकि किन के शेरपा नीमा शेयरिंग सुरक्षित हैं जिन्होंने अपना ऑक्सीजन सिलेंडर डॉक्टर किन को सौंप दिया था। नीमा कैंप-4 पहुंच गए थे जिससे उनकी जान बचाई जा सकी थी।
 
सिंगापुर के एनजी टेंग फोंग जनरल अस्पताल में एनेस्थीसिया के डॉक्टर किन अनुभवी पर्वतारोही थे। गत शुक्रवार बचाव दल के हेलीकॉप्टर ने 7500 मीटर की ऊंचाई से उन्हें बचाकर काठमांडू के मेडीसिटी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिर्टी अस्पताल में ले जाया गया था।
 
माउंट अन्नपूर्णा विश्व का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है, लेकिन इस पर पर्वतारोहियों की मौत का स्तर माउंट एवरेस्ट से अधिक है। (वार्ता)