मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionl Massey tax evasion controversy
Written By
Last Modified: मैड्रिड , गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014 (18:44 IST)

पिता का दावा, कर चोरी में शामिल नहीं मैसी

पिता का दावा, कर चोरी में शामिल नहीं मैसी - Lionl Massey tax evasion controversy
मैड्रिड। बार्सिलोना और अर्जेटीना के स्टार फारवर्ड लियोनल मैसी के पिता जॉर्ज ने दावा किया है कि उनके बेटे का कर चोरी करने के मामले में कोई लेना-देना नहीं है और इसलिए उनके खिलाफ किसी तरह की जांच का कोई औचित्य नहीं है। 

 
फीफा विश्वकप उपविजेता टीम के स्टार खिलाड़ी रहें मैसी और उनके पिता पर स्पेन में उनके खिलाफ 40 लाख यूरो कर भुगतान में गड़बड़ी करने का आरोप है। मैसी पर वर्ष 2007 से 2009 के बीच अधूरा रिटर्न भरने का आरोप है, जिसके खिलाफ लंबे समय से वह कानूनी पचड़ों में फंसे हुए हैं। 
 
आरोप के मुताबिक मैसी को उरूग्वे, बेलिजे, स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन में इमेज राइट्स से हुई आय को छुपाने का आरोप है। हालांकि मैसी के पिता ने इन आरोपों का खंडन किया है। 
 
जॉर्ज ने स्पेनिश रेडियो को दिए साक्षात्कार में कहा मैं इस पूरे मामले पर अधिक सतर्ता बरतना चाहता हूं। मैंने हमेशा कहा है कि मैसी का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए मै इस बारे में बात करना चाहता हूं।
 
जॉर्ज ने कहा मेरे वकील इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं इसलिए यह मेरे और उनके बीच है और मैसी का इससे कोई लेना देना नहीं है। अर्जेन्टीना के मैसी बार्सिलोना में वर्ष 2000 से रहे रहे हैं और उन्हें वर्ष 2005 में स्पेन की नागरिकता भी मिल गई है। 
 
दुनिया के शीर्ष फुटबॉलरों में शामिल मैसी विश्व में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं और फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार उनकी सालाना कमाई चार करोड़ डॉलर से अधिक है। इसके अलावा वह एडिडास, सैमसंग, पेप्सीको और तुर्की एयरलाइन्स आदि प्रायोजकों से लगभग 2.3 करोड़ रूपए की कमाई भी करते हैं। (वार्ता)