गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leander Paes
Written By
Last Modified: रविवार, 14 सितम्बर 2014 (10:32 IST)

पेस बोले, यह वापसी का सर्वश्रेष्ठ प्रयास था...

पेस बोले, यह वापसी का सर्वश्रेष्ठ प्रयास था... - Leander Paes
बेंगलुरु। भारत के अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने कहा कि मजबूत सर्बिया के खिलाफ रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर उन्होंने जो नाटकीय जीत दर्ज की, वह डेविस कप के उनके करियर में किसी मैच में वापसी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास था। पेस और बोपन्ना ने पहले 2 सेट गंवाने के बाद वापसी करके नेनाद जिमोनजिच और इलिजा बोजोलजाक को 5 सेटों के मुकाबले में हराया।
 
पेस ने मैच के बाद कहा कि विशेष रूप से युगल की बात करें तो यह डेविस कप में यह मैच में वापसी के लिए मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास था। एकल में मैंने कई ऐसे मुकाबले खेले, जैसे कोरिया के खिलाफ और कई अन्य लेकिन इस टीम, जो कि बेहद मजबूत है, के खिलाफ जीत दर्ज करना, मुझे लगता है कि मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
 
उन्होंने इसके साथ ही स्वीकार किया कि तीसरे सेट में जिमोनजिच की पीठ में दर्द होने के कारण सर्बियाई टीम पर असर पड़ा।
 
पेस ने कहा कि इसका मनोवैज्ञानिक रूप से उन पर हल्का प्रभाव पड़ा और हमने वहां से वापसी कर ली। इससे हमें 3 मिनट मिले और कप्तान (आनंद अमृतराज) ने हमसे कहा कि सब कुछ तेजी से हो रहा है, इनमें धीमापन लाना जरूरी है।
 
पेस ने कहा कि भले ही वे बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाकर लंबे समय बाद खेल रहे थे लेकिन दोनों ने जल्द ही एक-दूसरे से तालमेल बिठा दिया था और उनकी निगाह उनके साथ रियो ओलंपिक 2016 में खेलने पर है।
 
उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण परिणाम था। हम यहां से आगे बढ़ सकते हैं। उसका और मेरा खेल मेल खाता है। (भाषा)