शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Laxman Singh Gaur, All India football, Indore
Written By
Last Modified: रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (22:33 IST)

गौड़ स्मृति अ.भा. फुटबॉल में इंदौर यूनाईटेड ने किया उलटफेर

गौड़ स्मृति अ.भा. फुटबॉल में इंदौर यूनाईटेड ने किया उलटफेर - Laxman Singh Gaur, All India football, Indore
इंदौर। शास्त्री क्लब व संस्था महाकाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा में स्थानीय टीम इंदौर यूनाईटेड ने जम्मू-कश्मीर को 2-1 से हराकर उलटफेर किया, वहीं सिटी इलेवन नीमच ने जावेद के दमदार प्रदर्शन की बदौलत सिटी क्लब गोंदिया को 3-0 से पराजित किया। 
नूतन स्कूल मैदान पर खेली जा रही इस स्पर्धा में आज खेले गए पहले मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के रफीक दर ने 10वें मिनट में ही गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद इंदौर यूनाईटेड ने पलटवार करते हुए 25वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। यह गोल आशिष झांझरिया ने हेड के जरिए किया। 
 
इंदौर यूनाईटेड को दूसरी सफलता मैच के 46वें मिनट में रितेश भूरिया ने गोल कर दिलाई। इस मैच में जम्मू -कश्मीर के सशक्त खिलाडिय़ों के हर हमले का स्थानीय टीम बखूबी जवाब दे रही थी, और अतत: रैफरी की अंतिम सिटी बजने पर इंदौर यूनाईटेड के पक्ष में बाजी 2-1 से आ चुकी थी। 
 
दूसरे मुकाबले में इस स्पर्धा की एक बार की विजेता तथा एक बार उपविजेता रही सिटी क्लब गोंदिया की टीम को सिटी इलेवन नीमच ने बेहद आसानी से 3 गोल के अंतर से पराजित किया। मैच की शुरुआत से ही नीमच की टीम हावी हो गई थी। 
 
मैच के दूसरे ही मिनट में अश्विनी जॉय ने गोंदिया की रक्क्षापंक्ति को छकाते हुए गेंद को गोलपोस्ट में डालकर नीमच को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पहले हॉफ के 21वें मिनट में जावेद ने गोलकीपर को गच्चा देते हुए टीम के लिए दूसरा और अपना पहला गोल किया। 
 
मध्यांतर तक स्कोर नीमच के पक्ष में 2-0 था। मध्यांतर के बाद भी नीमच का जोरदार प्रदर्शन जारी रहा और 55वें मिनट में जावेद ने एक और गोलकर टीम की जीत 3-0 से सुनिश्चित कर दी। 
 
मुकाबलों के दौरान पार्षद मनोज मिश्रा, धार कलेक्टर अधीक्षक शिव प्रसाद, मुख्य लेखाकार अधिकारी विद्युत मंडल गणपत लाल मेहता, जसराज मेहता, सूरज जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्वागत टी.आर. रावरे, प्रकाश जोशी, मनोज मीणा, राहुल व्यास, माणक नागर, अलंकार रायकवार, ओम पाणेरी, नितिन अग्रवाल, रामेश्वर जोशी, अन्नू जादौन, राधेश्याम मुनीम व राघवेन्द्र ठाकुर ने किया। सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले इस प्रकार हैं- 
रॉयल फुटबॉल क्लब विरुद्ध आदिवासी क्लब 
सेंट्रल बैंक मुंबई विरुद्ध डीएफए इंदौर