शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Laxman Singh Gaur, All India Football, central bank in Mumbai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (22:42 IST)

गौड़ स्मृति अ.भा. फुटबॉल में सेन्ट्रल बैंक मुम्बई चैम्पियन

गौड़ स्मृति अ.भा. फुटबॉल में सेन्ट्रल बैंक मुम्बई चैम्पियन - Laxman Singh Gaur, All India Football, central bank in Mumbai
इन्दौर। लगभग 7000 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में सेन्ट्रल बैंक मुम्बई ने  रॉयल क्लब महू को 2-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव अर्जित किया। मुम्बई को आकर्षक ट्रॉफी के साथ 101111 तथा उपविजेता रॉयल क्लब को 51111 इनामी राशि भी दी गई। 
शास्त्री क्लब व संस्था महांकाल के संयुक्त तत्वाधान में खेली गई इस स्पर्धा के फाइनल में शुरूआत से ही मुम्बई की टीम हावी थी। मैच के तीसरे मिनट में मुम्बई के लिए ऋषिकेश शिंदे ने दर्शनीय गोल किया। 21वें मिनट में जोरदार प्रहार से डेविड मेथ्यू ने गोल दाग दिया और मुम्बई की बढ़त को 2-0 कर दिया। 
 
दूसरे हाफ में  रॉयल क्लब ने वापसी के काफी प्रयास किए लेकिन आज मुम्बई का दिन था और उसने लगातार उलटफेर कर फाइनल में पहुंची महू की टीम को कोई कमाल नहीं करने दिया और बाजी अपने नाम कर ली। हालांकि महू ने भी कई शानदार मूव बनाए लेकिन वह गोल करने में सफल नहीं हो सकी। दूसरे हाफ में कोई भी गोल नहीं हो सका।  
 
स्पर्धा के पुरस्कार महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक सुदर्शन गुप्ता, राजेश सोनकर, सभापति अजयसिंह नरूका, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला, पार्षद जगदीश धनेरिया व दीपिका नाचन के आतिथ्य में वितरित किए गए। स्वागत भाषण व स्मृति चिन्ह स्पर्धा के संयोजक जसराज मेहता ने दिए। 
 
इस दौरान मेहता व माणक नागर को सफल संचालन के अतिथियों ने विशेष रूप से सम्मानित भी किया। पुरस्कार वितरण के दौरान सोनू राठौर, मनोज मीणा, प्रकाश जोशी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वागत राजेन्द्र सातलकर, टी.आर. रावरे, ओम पानेरी, राघवेन्द्र ठाकुर, डैनी हतुनिया, अरुण चौधरी, सोनू यादव, राहुल व्यास, राजेश जोशी, इकरार कुरैशी ने किया। संचालन अलंकार रायकवार ने किया तथा आभार प्रकाश जोशी ने माना। 
 
स्थानीय टीमों को भी मिले पुरस्कार : इस स्पर्धा में मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई करने वाली  रॉयल क्लब के साथ ही इन्दौर यूनाईटेड, आदिवासी क्लब, एसएफ बायज को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। स्पर्धा में बेस्ट गोलकीपर अफाक खान (रॉयल क्लब), डिफेंडर नुमान अंसारी (मुम्बई), मिडफील्डर ऐन्ड्रयू (मुम्बई), फारवर्ड शुभम माने (रॉयल क्लब) तथा टूर्नामेंट ऑफ प्लेयर राबिनसिंह जाय (नीमच) रहे।