मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Laxman Singh Gaur, All India Football
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016 (20:49 IST)

गौड़ स्मृति अ.भा. फुटबॉल में इन्दौर युनाइटेड की प्रभावी जीत

गौड़ स्मृति अ.भा. फुटबॉल में इन्दौर युनाइटेड की प्रभावी जीत - Laxman Singh Gaur, All India Football
इन्दौर। शास्त्री क्लब व संस्था महांकाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा के तहत बुधवार को चार अहम मुकाबले खेले जाएंगे और इन मुकाबलों की विजेता टीमों को मुख्य दौर में खेलने की पात्रता हासिल होगी। साथ ही सफल टीमों को क्वालीफाई करने पर 25-25 हजार रुपए की राशि भी प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी। आज इंदौर युनाइटेड और सांईधाम की टीमों ने प्रभावी जीत दर्ज की।
नूतन स्कूल मैदान पर खेली जा रही इस स्पर्धा में पहला मुकाबला इन्दौर  युनाइटेड व सोनी ब्रदर्स के मध्य रोचक अंदाज में खेला गया। पहले हाफ में उमर फारूख ने गोल दागकर सोनी ब्रदर्स को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में इन्दौर  युनाइटेड के हर्षवर्धन ने पेनल्टी पर गोल दागकर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। टाईब्रेकर में इन्दौर  युनाइटेड 4-3 से विजयी रहा। 
 
दूसरे मुकाबले का फैसला भी टाईब्रेकर के जरिए निकला। निर्धारित समय तक मैच गोल रहित रहा और टाईब्रेकर में सांईधाम कोदरिया ने यंग आदिवासी पर 5-3 से जीत हासिल की। तीसरे मैच में प्रतीक चैहान के 15वें मिनट में दागे गए गोल की मदद से चैंलेजर  युनाइटेड ने मां शारदा क्लब को 1-0 से हराया। चैथा व अंतिम मुकाबला ताज क्लब महू व यंग ब्रदर्स महू के मध्य निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। टाईब्रेकर में ताज क्लब की टीम 4-3 से विजयी रही। 
 
मुकाबलों के दौरान म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय शुक्ला, अल्पसंख्यक संघ के बादशाह मिमरोट व जसराज मेहता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्वागत प्रकाश जोशी, मनोज मीणा, सोनू राठौर, माणक नागर, अलंकार रायकवार, ओम पाणेरी, नितिन अग्रवाल, रामसिंह दिखित, मोहन राठौर व राघवेन्द्र ठाकुर ने किया।  बुधवार को खेले जाने वाले पहले चरण के अंतिम मुकाबले इस प्रकार हैं-
            
1. लक्ष्मीबाई रेलवे विरुद्ध आदिवासी-ए 
2. चैंलेजर  युनाइटेड विरुद्ध एसएफ बायस
3. इन्दौर  युनाइटेड विरुद्ध ताज क्लब महू 
4. रॉयल क्लब विरुद्ध सांईधाम कोदरिया