गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Laxman Singh Gaud memory Football competition, Indore United
Written By
Last Updated :इन्दौर , बुधवार, 3 फ़रवरी 2016 (22:18 IST)

इन्दौर यूनाइटेड व आदिवासी क्लब मुख्य दौर में

इन्दौर यूनाइटेड व आदिवासी क्लब मुख्य दौर में - Laxman Singh Gaud memory Football competition, Indore United
इन्दौर। लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा में इन्दौर यूनाइटेड, आदिवासी क्लब, एस.एफ. बायज व रॉयल क्लब महू ने पहले चरण के अंतिम मुकाबले में प्रभावी जीत दर्ज करते हुए मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई किया। इन टीमों को 25-25 हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी।  
शास्त्री क्लब व संस्था महाकाल के संयुक्त तत्वावधान में नूतन स्कूल मैदान पर खेली जा रही इस स्पर्धा के बुधवार को पहले मुकाबले में आदिवासी क्लब ने लक्ष्मीबाई रेलवे क्लब को बेहद आसानी से 4-0 से हरा दिया। इस मैच के हीरो प्रज्ज्‍वल बामनिया रहे, जिन्होंने तीन गोल दागे, जिसमें एक गोल सुनील के नाम रहा। 
 
दूसरे मुकाबले में एस.एफ. बायज ने सशक्त चैलेंजर यूनाइटेड को सडनडेथ में 7-6 से पराजित किया। निर्धारित समय तक यह मैच गोलरहित था। तीसरा मुकाबला सबसे रोचक व संघर्षपूर्ण अंदाज में खेला गया। इन्दौर यूनाइटेड ने उलटफेर करते हुए ताज क्लब महू को टाइब्रेकर में 5-4 से हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने गोल करने के काफी प्रयास किए लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। 
 
चौथे व अंतिम मुकाबले में अनुराग लाहोरे के दागे गए गोल की मदद से सांईधाम कोदरिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन रॉयल क्लब के लिए दीपक कौशल ने गोल दागकर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इस मैच का नतीजा भी सडनडेथ से निकला जिसमें रॉयल क्लब 5-4 से विजयी रहा। 
 
मुकाबलों के दौरान पार्षद सीमा वीरांग, शकुन्तला गुर्जर, अम्बेडकर फाउंडेशन के राष्ट्रीय सदस्य चन्द्रशेखर मालवीय, कैलाश वीरांग, रत्नेश मेंदोला, लोकेन्द्र सिंह राठौर एवं पप्पू अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्वागत जसराज मेहता, प्रकाश जोशी, मनोज मीणा, सोनू राठौर, ओम पाणेरी, राघवेन्द्र ठाकुर, माणक नागर, अलंकार रायकवार ने किया। 
 
गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले :
 
1. डीएफए उज्जैन विरुद्ध आदिवासी क्लब
2. डीएफए बड़वानी विरुद्ध रॉयल क्लब