शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. L. Sarita Devi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (17:39 IST)

सरिता को विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की उम्मीद

सरिता को विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की उम्मीद - L. Sarita Devi
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज एल. सरिता देवी ने अस्थायी निलंबन के बावजूद अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और इस मुक्केबाज ने कहा कि उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) को पत्र लिखा है।
 
एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में विवादास्पद हार के बाद सरिता ने अपना कांस्य पदक स्वीकार करने से इंकार कर दिया था और पोडियम पर भावनात्मक विरोध के बाद से जो भी हुआ उससे वे निराश हैं।
 
सरिता ने कहा कि जो हुआ उससे मैं निराश हूं लेकिन मैंने बॉक्सिंग इंडिया को पत्र लिखा है, जो इसकी सामग्री को एआईबीए को भेज देगा। मैं पत्र की सामग्री का खुलासा नहीं कर सकती लेकिन मुझे उम्मीद है कि चीजें सुलझ जाएंगी। 
 
विश्व चैंपियनशिप का आयोजन कोरिया के जेजू आइलैंड में 19 नवंबर से किया जाएगा लेकिन सरिता ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।
 
उन्होंने कहा कि अगर मेरे निलंबन को इस महीने के अंत तक हटा दिया जाता है तो मैं विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बन सकती हूं। मुझे उम्मीद है कि ऐसा हो सकता है। (भाषा)