शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. L. Sarita Devi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014 (18:12 IST)

सरिता को दिए 'ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट' ने 10 लाख रुपए

सरिता को दिए 'ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट' ने 10 लाख रुपए - L. Sarita Devi
नई दिल्ली। एशियाई खेलों की महिला मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में विवादित तरीके से हारने वाली मुक्केबाज एल. सरिता देवी को ‘ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट’ (ओजीक्यू) से मनोबल बढ़ाने वाला सहयोग मिला, जब इस संगठन ने सरिता को 10 लाख रुपए का पुरस्कार देने का फैसला किया।
सरिता का एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना उस समय टूट गया था, जब इंचियोन में जजों ने दक्षिण कोरियाई मुक्केबाज जी ना पार्क को विजेता घोषित किया था।
 
ओजीक्यू ने एक बयान में कहा कि ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के सहयोगियों ने मुक्केबाज सरिता देवी को 10 लाख रुपए की पुरस्कार देने की घोषणा की। ओजीक्यू द्वारा घोषित यह पुरस्कार सरिता द्वारा इंचियोन एशियाई खेलों की मुक्केबाजी रिंग में दिखाए गए साहस को समर्पित है।
 
बयान में कहा गया कि इसके अलावा ओजीक्यू ने सरिता देवी के प्रशिक्षण बजट में 10 लाख रुपए की बढ़ोतरी करने की भी घोषणा की। ओजीक्यू देश को गौरवान्वित करने पर सरिता देवी को सलाम करता है। (भाषा)