गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. L Devendro Singh
Written By
Last Updated :बैंकॉक , बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (00:18 IST)

भारत के 3 मुक्केबाज सेमीफाइनल में, विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाई

भारत के 3 मुक्केबाज सेमीफाइनल में, विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाई - L Devendro Singh
बैंकॉक। मौजूदा चैंपियन शिव थापा, दूसरी वरीयता प्राप्त विकास कृष्ण और तेजी से उबर रहे एल. देवेंद्रो ने आज यहां एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने लिए पदक पक्का करने के साथ ही आगामी विश्व चैंपियनशिप में भी जगह सुरक्षित की। 
पिछली बार एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता देवेंद्रो (49 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के कोर्नेलिस कवांगु लांगु को 3-0 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला उज्बेकिस्तान के हसनबाय दुस्तमातोव से होगा। 
 
शिव (56 किग्रा) ने किर्गीस्तान के ओमुरबेक मालबेकोव को 2-1 से हराया। मालबेकोव के दूसरे राउंड में चोटिल होने के बाद यह मुकाबला रोक दिया गया था। अंतिम चार में शिव के प्रतिद्वंद्वी उज्बेकिस्तान के मुरोदजोन अखमादालीव होंगे। 
 
विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता विकास (75 किग्रा) ने वियतनाम के डिन होंग तुरोंग को 3-0 से हराया। उनका सामना चार अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में इराक के वाहीद वाहीद अब्दुलरिदा से होगा।

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (64 किग्रा) को हालांकि उज्बेकिस्तान के फाजिलदिन गैबनाजरोव के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता मनप्रीत सिंह (91 किग्रा) को भी हार झेलनी पड़ी। 
 
आज जीत दर्ज करने वाले तीनों मुक्केबाजों ने अक्टूबर में होने वाले विश्व चैंपियनशिप में भी जगह पक्की कर ली जो अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिये पहली क्वालीफाईंग प्रतियोगिता है। यहां तक कि मनोज और मनप्रीत को हराने वाले मुक्केबाज यदि फाइनल में पहुंच जाते हैं तो उनके भी विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने की संभावना है। (भाषा)