शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Koneru Humpy
Written By
Last Modified: सोच्चि (रूस) , रविवार, 29 मार्च 2015 (19:19 IST)

कोनेरू हंपी विश्व चैंपियनशिप से बाहर

कोनेरू हंपी विश्व चैंपियनशिप से बाहर - Koneru Humpy
सोच्चि (रूस)। भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी क्वार्टर फाइनल में उक्रेन की मारिया मुजीचुक से रैपिड टाईब्रेक में 0.5-1.5 से हारकर महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप से बाहर हो गई। हंपी ने टाईब्रेक में पहली बाजी ड्रॉ खेली।
 
उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरी बाजी में जीत दर्ज करनी थी लेकिन वे फिर से अहम मौके पर गलती कर गईं और हार के साथ ही उनका विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया। मुजीचुक सेमीफाइनल में पहुंच गईं, जहां उनका मुकाबला एक अन्य भारतीय डी. हरिका से होगा।
 
हरिका ने जॉर्जिया की मेरी अराबिड्ज को हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई। स्वीडन की पिया क्रैमलिंग भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने मारिया की बहन अन्ना मुजीचुक को टाईब्रेक में हराया।
 
रूस की नतालिजा पोगोनिना भी चीन की झाओ झुई को हराकर अंतिम 4 में जगह बनाने में सफल रही। (भाषा)