शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. jiri vesely in wimbledon

विंबलडन में जिरी वेसेलि की चर्चा क्यों नहीं?

विंबलडन में जिरी वेसेलि की चर्चा क्यों नहीं? - jiri vesely in wimbledon
विंबलडन में इस साल विलिस के दूसरे दौर में पहुंचने की खबर ने उनको रातोरात हीरो बना  दिया था, उसके बाद सैम क्वेरी की जोकोविच पर जीत ने उनको सुर्खियों में ला दिया, मगर  विंबलडन में एक खिलाड़ी बिना एक भी सेट गवाए चौथे दौर तक पहुंच गया है और यहां तक  पहुंचने में उन्होंने एक टॉप 10 खिलाड़ी को भी हराया था, मगर इसके बावजूद उस खिलाड़ी को  शायद खबरों में कोई खास जगह नहीं मिली, वो खिलाड़ी है जिरी वेसेलि, जिनका इस साल टॉप  10 खिलाड़ियों के खिलाफ रिकॉर्ड 100 प्रतिशत का रहा है।
उन्होंने इस साल मोंटे कार्लो में जोकोविच को हराया था और यहां डोमिनिक थीम को हराया।  वेसेलि को आज हमवतन बर्डीच से खेलना है, जो उनके बचपन के हीरो भी हैं, बर्डीच के  खिलाफ उनके जीतने की संभावनाएं तो कम ही है, मगर क्वेरी पहले ही बता चुके हैं कि कुछ  भी हो सकता है।
 
आज सेंटर कोर्ट पर पहला मैच फेडरर और स्टीव जॉनसन का मैच है, जो कि भारतीय समय के  हिसाब से साढ़े 5 बजे शुरू होना है। जॉनसन के रूप में फेडरर को थोड़ी चुनौती जरूर मिलेगी,  मगर फेडरर को, जो भले ही पूरे फॉर्म में नहीं आए हैं, जॉनसन को हराने में कोई परेशानी नहीं  होनी चाहिए। 
 
इस मैच के बाद सेरेना लगातार दूसरे दिन भी सेंटर कोर्ट पर होंगी। आज उनके सामने  स्वेतलाना है। महिलाओं में अगर किसी का खेल फेडरर के खेल की तरह आंखों को आराम देता  है तो वो स्वेतलाना का ही है, साथ ही स्वेतलाना सेरेना को तीन बार हरा भी चुकी है और इस  वजह से यह सेरेना के लिए आसान मैच कतई नहीं होने वाला है। 
 
सेंटर कोर्ट का आखिरी मैच का इंतजार सबको रहेगा, जब मरे और क्रिओस आमने-सामने होंगे।  इस मैच के साथ ही ये दोनों खिलाड़ी पिछले 5 मैचों में चारों ग्रैंड स्लैम में एक-दूसरे से खेल  चुके होंगे और इस बात के चलते जब क्रिओस से मरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उनको  पहली नजर का प्यार बताया। वैसे तो मरे अभी तक क्रिओस को आसानी से हरा पाए हैं, मगर  घास क्रिओस के खेल को ज्यादा मदद करती है और इसलिए भी यह मैच टक्कर का होने की  उम्मीद है।
 
आज के दिन सिर्फ सेंटर कोर्ट पर ही बड़े मैच नहीं होने है बाकी कोर्ट्स पर भी कई महत्वपूर्ण  मैच होने है। इनमें गास्के-सोंगा, चिलिच-निशिकोरी, गोफिन-राओनिच के मैच शामिल हैं। इनके  अलावा मार्टिना हिंगिस आज पेस और सानिया दोनों के ही साथ खेलते हुए देखी जा सकती हैं।  इसमें पेस और मार्टिना की जोड़ी का मैच सानिया और मार्टिना की जोड़ी के मैच के बाद है  इसलिए मैच शुरू होने से पहले ही पेस और मार्टिना की जीत इस बात पर भी निर्भर रहेगी कि  सानिया और मार्टिना का मैच कैसा हुआ।