शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ITTL
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 20 अगस्त 2015 (20:53 IST)

अगले वर्ष शुरू होगी 'इंडियन टेबल टेनिस लीग'

अगले वर्ष शुरू होगी 'इंडियन टेबल टेनिस लीग' - ITTL
नई दिल्ली। आईपीएल की सफलता के बाद भारत में विभिन्न खेलों में शुरू हो रही पेशेवर लीग में अगले साल से इंडियन टेबल टेनिस लीग (आईटीटीएल) का नाम भी जुड़ जाएगा, जिसकी गुरुवार को यहां घोषणा की गई। देश की अन्य लीग की तरह आईटीटीएल भी फ्रेंचाइजी और शहर आधारित होगी जिसमें भारत के अलावा विदेशों के भी चोटी के पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। 
 
पहली लीग अगले साल 28 मई से 12 जून के बीच आयोजित की जाएगी, जिसकी पुरस्कार राशि एक करोड़ रुपए होगी। इस लीग को मूर्तरूप देने के लिए भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के अध्यक्ष प्रभात चतुर्वेदी और भारत में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से स्थापित की गई कंपनी इलेवन स्पोर्ट्स की अध्यक्ष वीता दानी ने आज यहां दस साल के करार पर हस्ताक्षर किए। 
 
आयोजकों के अनुसार शुरू में इसमें आठ फ्रेंचाइजी टीमों को शामिल किया जाएगा और इसमें चारों महानगरों की टीमें होंगीं, लेकिन बाद में इसे विस्तार दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस संघ ने इस लीग के लिए विशेष विंडो भी तैयार की है। 
 
वीता दानी ने कहा, इसमें भारत के चोटी के पुरुष और महिला खिलाड़ी तथा विदेशों के शीर्ष खिलाड़ी शिरकत करेंगे। यह लीग भारतीय खिलाड़ियों के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मंच प्रदान करेगा। यह दुनिया की पहली लीग है जिसे अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में जगह दी गई है। 
 
टीटीएफआई के अध्यक्ष चतुर्वेदी ने उम्मीद जताई कि आईटीटीएल से देश में टेबल टेनिस को लोकप्रियता मिलेगी और भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक और एशियाई खेलों में पदक जीतने में सफल रहेंगे। आईटीटीएल को चीन, कोरिया, हांगकांग जैसे टेबल टेनिस के अग्रणी देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। 
 
वर्तमान में इलेवन स्पोर्ट्स के अधिकारी कमलेश मेहता ने कहा कि इस संबंध में उनकी न सिर्फ विभिन्न देशों के महासंघों बल्कि कुछ शीर्ष खिलाड़ियों से भी बात हुई हैं। मेहता ने कहा, इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। यह पहली ऐसी लीग होगी जिसमें महिला और पुरुष खिलाड़ियों को समान दर्जा दिया जाएगा। वे साथ में अभ्‍यास करेंगे और एक साथ खेलेंगे।
 
उन्होंने कहा, यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है और मैं भारतीय टेबल टेनिस में इस क्रांति का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय खिलाड़ी इस मौके का पूरा फायदा उठाकर उच्च स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। मेहता से पूछा गया कि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों का आधार मूल्य क्या होगा, उन्होंने कहा, अभी करार हुआ है और प्रक्रिया शुरू हुई है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा लेकिन अगले दस साल में इस खेल के विकास में 150 से 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 
 
ओलंपिक वर्ष में इसका आयोजन करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, हमने कई चीजों को ध्यान में रखकर यह समय चुना। इससे खिलाड़ियों को ओलंपिक से पहले एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। हम कुछ खिलाड़ियों से भी मिले हैं और वे उत्साहित हैं। (भाषा)