शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ISL
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 20 दिसंबर 2014 (21:53 IST)

एटलेटिको डी कोलकाता ने जीता आईएसएल

एटलेटिको डी कोलकाता ने जीता  आईएसएल - ISL
मुंबई। मोहम्मद रफीक के आखिरी मिनट में किए गए कमाल के गोल की बदौलत सौरभ गांगुली की एटलेटिको डी कोलकाता ने सचिन तेंदुलकर के केरला ब्लास्टर्स को शनिवार को रोमांचक संघर्ष में 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।
 
डीवाई पाटिल स्टेडियम में तेज गति से खेला गया खिताबी मुकाबला जब अतिरिक्त समय की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा था कि रफीक ने 90वें मिनट में मैच विजयी गोल दाग दिया।
 
क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर और 'बंगाल टाइगर' सौरभ गांगुली अपनी-अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। फाइनल शुरू होने से पहले रंगारंग समापन समारोह हुआ जिसमें तेज संगीत, भव्य रोशनी, एक्रोबेटिक्स और स्टंट ने दर्शकों का मन मोह लिया।     
 
अब बारी थी फुटबॉल की और दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन दोनों हॉफ में दोनों टीमें एक अदद गोल के लिए तरसती रहीं। दोनों गोलकीपरों ने कई शानदार बचाव किए। 
 
मैच आखिरी मिनट में प्रवेश कर चुका था। पोडी ने पोस्ट के पास बेहतरीन क्रास फेंका और रफीक ने मौका ताड़ते हुए बेहतरीन हैडर लगाकर गोलकीपर डेविड जेम्स को परास्त कर दिया। 
 
रफीक का हैडर जैसे ही गोल के बाएं कार्नर में समाया, कोलकाता के तमाम खिलाड़ियों ने जश्न में रफीक को घेर लिया। गांगुली भी अपनी जगह पर उछल पड़े। कोलकाता को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और आखिर यही टीम चैम्पियन बन गई।
 
आईएसएल में विदेशी खिलाड़ियों के दबदबे की काफी बातें की जाती रहीं, लेकिन खिताब का फैसला करने वाला गोल करने का श्रेय भारतीय फॉरवर्ड मोहम्मद रफीक को गया। कोलकाता के खिलाड़ियों ने जीत के बाद जमकर जश्न मनाया। रफीक को हीरो ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। (वार्ता)