शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. IPTL
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (19:44 IST)

आईपीटीएल की टिकट की न्यूनतम राशि 3240 रुपए

आईपीटीएल की टिकट की न्यूनतम राशि 3240 रुपए - IPTL
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच जैसे सितारों को खेलते हुए देखने के लिए न्यूनतम राशि वाली तीन दिन की टिकट 3240 रुपए जबकि सबसे महंगी टिकट 49680 रुपए की है।
छह से आठ दिसंबर तक आईपीटीएल मैचों की मेजबानी 15 हजार दर्शक क्षमता वाला यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम करेगा। टिकट बिक्री के पहले चरण में कि बुकमायशो डाट काम’ पर शुक्रवार को से छह हजार टिकट आनलाइन उपलब्ध होंगी।
 
टिकटें तीन वर्गों प्रीमियम सीट, श्रेणी एक और श्रेणी दो में उपलब्ध हैं लेकिन आयोजकों ने यह खुलासा नहीं किया कि हर वर्ग में कितनी टिकटें उपलब्ध हैं। आन कोर्ट (उत्तर और दक्षिण) और ऑफ कोर्ट (उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, उत्तर पश्चिम) में प्रीमियम सीटों की कीमत क्रमश: 49680 रुपए और 29160 रुपए है।
 
इसके अलावा, श्रेणी एक की सीटों के टिकटों के दाम 25920 रुपए (दक्षिण कुशन सीट), 22680 रुपए (उत्तर), 19440 रुपए (पूर्व और पश्चिम), 19440 रुपए (दक्षिण पश्चिम.कुशन सीट) और 16200 रुपए (उत्तर पश्चिम, दक्षिण पूर्व और दक्षिण पश्चिम.प्लास्टिक सीट) हैं।
 
श्रेणी दो में टिकटों के दाम 22680 रुपए (दक्षिण.कुशन सीट), 19440 रुपए (उत्तर और दक्षिण.प्लास्टिक सीट), 16200 रुपए (दक्षिण पश्चिम कुशन सीट), 16200 रुपए (पूर्व और पश्चिम) और 12960 रुपए (उत्तर पश्चिम, दक्षिण पूर्व और दक्षिण पश्चिम.प्लस्टिक सीट) हैं।
 
विज्ञप्ति में कहा गया कि टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों को एक साथ तीन टिकटें दी जाएंगी जिसे वे तीन दिन के दौरान अपने मित्रों तथा परिजनों के साथ भी साझा कर सकते हैं। (भाषा)