शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Super League,
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (23:36 IST)

दिल्ली डायनामोज ने नार्थईस्ट से गोलरहित ड्रॉ खेला

दिल्ली डायनामोज ने नार्थईस्ट से गोलरहित ड्रॉ खेला - Indian Super League,
नई दिल्ली। दिल्ली डायनामोज ने अपने कोच हार्म वान वेल्डोवेन की रणनीति के अनुरूप आक्रामक फुटबॉल का शानदार नजारा पेश किया लेकिन कुछ अच्छे मौके गंवाने के कारण उसकी टीम को इंडियन सुपर लीग में आज यहां नार्थईस्ट यूनाइटेड से गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा। 
अलेक्सांद्रो देलपियरो की अगुवाई में दिल्ली ने शुरू से ही हमलावर तेवर अपनाए लेकिन नार्थईस्ट ने भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जिससे दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। 
 
दिल्ली ने इस तरह से तीसरा मैच ड्रॉ खेला जिससे उसके चार मैचों में छह अंक हो गए हैं। नार्थईस्ट को भी ड्रॉ से एक अंक मिला और उसके अब पांच मैचों में आठ अंक हैं। नार्थईस्ट पहले की तरह तीसरे जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर बनी हुआ है। पिछले मैच में चेन्नईयिन एफसी को 4-1 से हराने वाली दिल्ली ने शुरू से मौके तलाशे लेकिन आखिरी क्षणों की चूक के कारण उसे अंक बांटने पड़े। 
 
देलपियरो के पास खेल के 14वें मिनट में गोल करने का सुनहरा मौका था। ब्रूनो एरीज रक्षकों को छकाकर गेंद लेकर आगे बढ़े और उन्होंने देलपियरो को शानदार पास दिया लेकिन इस स्टार स्ट्राइकर का बाएं पांव से जमाया गया शाट बॉक्स के करीब से बाहर चला गया। देलपियरो ने इसके बाद 18वें मिनट में मैड्स जंकर को अच्छा थ्रो पास दिया। जंकर का शाट भी तब बाहर निकल गया।
 
नार्थईस्ट के थामस जोस्ल को 43वें मिनट में पीला कार्ड मिला लेकिन इससे उनके हौसलों पर असर नहीं पड़ा। उन्होंने इसके दो मिनट बाद अपनी टीम को बढ़त दिलाने का अच्छा प्रयास किया लेकिन उनका शाट मामूली अंतर से बाहर निकल गया। देलपियरो दूसरे हॉफ के पहले दस मिनट बाद वापस चले गए और उनका स्थान लेने के लिए ब्राजील स्ट्राइकर गुस्तावो डोस सांतोस उतरे। 
 
भारतीय मिडफील्डर स्टीवन डियास और नीदरलैंड के हंस मुल्डर ने मध्यपंक्ति में शानदार खेल दिखाया तथा अपने क्रास से स्ट्राइकरों को पूरी मदद की लेकिन नार्थईस्ट की रक्षकों की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने इन हमलों को नाकाम किया। दिल्ली जब पूरे आक्रमण के मूड में थी तब 58वें मिनट में डियास ने खूबसूरत क्रास से गेंद बॉक्स में पहुंचाई लेकिन फिर उनका कोई भी स्ट्राइकर उसे अपने कब्जे में नहीं ले पाया। इसके नौ मिनट बाद सांतोस ने एकल प्रयास से गोल करना चाहा लेकिन उनका शाट क्रास बार के ऊपर से बाहर चला गया। 
 
सांतोस ने 78वें मिनट में मौका गंवाया, तब उनके सामने केवल गोलकीपर था लेकिन पीछे दो रक्षकों के तेजी से आगे बढ़ने के कारण वह अपने शाट पर नियंत्रण नहीं रख पाए और जल्दबाजी में उसे हवा में मार गए। आखिरी क्षणों में दिल्ली ने अच्छा दबाव बनाया। 
 
दिल्ली के पास 87वें मिनट में गोल करने का सुनहरा अवसर था लेकिन मुल्डर गोल करने से चूक गए। उनके शक्तिशाली शाट को गोलकीपर टीपी रहनेस से बाहर करना चाहा लेकिन वह फिर से मुल्डर के पास पहुंच गई। यहां पर नार्थईस्ट के रक्षक ने उन्हें गिरा दिया। 
 
इस पर दिल्ली को फ्री किक मिली लेकिन डियास का शाट सीधे गोलकीपर के हाथों में चला गया। मुल्डर ने 90वें मिनट में फिर से अच्छा प्रयास किया लेकिन फिर से गोलकीपर रहनेस की तारीफ करनी होगी जिन्होंने नार्थईस्ट पर आखिरी क्षणों में आए इन खतरों को कुशलता से टाल दिया। (भाषा)