गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Super League
Written By
Last Modified: पुणे , बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (21:48 IST)

ब्लास्टर्स के खिलाफ तैयार है एफसी पुणे सिटी

ब्लास्टर्स के खिलाफ तैयार है एफसी पुणे सिटी - Indian Super League
पुणे। घरेलू मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज कर चुकी एफसी पुणे सिटी टीम गुरुवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बढ़े मनोबल के साथ केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ उतरेगी।
 
मैच से एक दिन पहले, पुणे की टीम को बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता के रूप में अपनी पहली आधिकारिक सेलेब्रिटी प्रशंसक मिली।
 
रितिक रोशन के एफसी पुणे सिटी के सहमालिक बनने तथा अर्जुन कपूर के इस टीम के ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद, ईशा के प्रशंसक के रूप में जुड़ने से क्लब का मनोबल काफी बढ़ा है।
 
एफसी गोवा पर असरदार जीत के बाद एफसी पुणे सिटी में भरोसा पैदा हो गया है और यह टीम घरेलू दर्शकों के सामने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
 
बीते मैच में प्रमुख खिलाड़ी डेविड ट्रेजेगुइट ने लय हासिल की और टीम को उनसे एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
 
पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे कोस्तास कातसोरानिस अपना अच्छा फार्म जारी रखना चाहेंगे और वे केरल के खिलाफ विशेष भूमिका निभाएंगे।
 
भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक असरदार प्रदर्शन किया है। लेनी ने मिडफील्ड में अपने कौशल के जौहर दिखाए जबकि आशुतोष तथा इसमाइल ने भी अहम भूमिका निभाई और वे स्ट्राइकरों को गेंद पहुंचाने में सफल रहे। (भाषा)