शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Kabaddi team
Written By
Last Modified: इंचियोन , मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (18:20 IST)

भारतीय कबड्डी टीम ने पाकिस्‍तान को पीटा

भारतीय कबड्डी टीम ने पाकिस्‍तान को पीटा - Indian Kabaddi team
इंचियोन। गत छह बार के चैंपियन भारत ने अपने स्वर्ण बचाओ अभियान को शान के साथ आगे बढ़ाते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को इंचियोन एशियाई खेलों की पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के ग्रुप 'ए' मैच में मंगलवार को 23-11 से पीट दिया।
भारतीय टीम ने पहले हॉफ में 17-4 की मजबूत बढ़त बना ली थी। दूसरे हॉफ में भारत ने हालांकि छह अंक जुटाए जबकि पाकिस्तानी टीम ने सात अंक जुटाए। भारत ने पहले हॉफ में 13 अंकों का जो बड़ा फासला बना लिया था वह अंत में निर्णायक साबित हुआ। 
 
पुरुष टीम ने इस मैच में चार लोना अंक और आठ बोनस अंक जुटाए। पाकिस्तानी टीम को एक भी लोना अंक नहीं मिला और उसने छह बोनस अंक जुटाए। भारतीय टीम पूरे मुकाबले में हर लिहाज से पाकिस्तानी टीम से श्रेष्ठ साबित हुई।
 
इस बीच गत चैंपियन भारतीय महिला टीम ने भी अपना शानदार अभियान जारी रखते हुए मेजबान कोरिया को ग्रुप 'ए' के मैच में 45-26 से पीटकर उसे कबड्डी का अच्छा पाठ पढ़ाया।
 
महिला टीम पहले हॉफ में 27-10 से आगे थी। उसने दूसरे हॉफ में 18 अंक जुटाए जबकि कोरियाई टीम ने 16 अंक जुटाए। भारत ने मैच में कुल 12 लोना अंक जुटाए और चार बोनस अंक भी हासिल किए। विपक्षी टीम एक भी लोना अंक नहीं जुटा सकी। हालांकि उसने 10 बोनस अंक हासिल किए। (वार्ता)