गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian hockey team, women hockey team
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जून 2015 (17:05 IST)

भारतीय टीम का अगला मुकाबला नीदरलैंड से

भारतीय टीम का अगला मुकाबला नीदरलैंड से - Indian hockey team, women hockey team
एंटवर्प (बेल्जियम)। भारतीय महिला टीम को विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल में मंगलवार को यहां मौजूदा  विश्व और ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड्स को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यदि कड़ी चुनौती देनी है तो उसे  रक्षापंक्ति की अपनी खामियों में तुरंत सुधार करना होगा।
भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में आक्रमण पर जाते समय अपने रक्षण पर गौर नहीं किया जिससे  कई अवसरों पर रक्षापंक्ति छिन्न-भिन्न नजर आई। नीदरलैंड्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ऐसी  गलतियां महंगी साबित हो सकती हैं।
 
रक्षापंक्ति में छितराव का परिणाम ही है कि भारतीय टीम ने बड़ी संख्या में पेनल्टी कॉर्नर गंवाए हैं। उसने  विश्व कप के रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को पिछले मैच में ही दस पेनल्टी कॉर्नर  खाए थे। 
 
भारतीय महिला टीम के कोच मैथियास आहरेन्स ने कहा कि रक्षापंक्ति का ढांचा तब चरमरा जाता है  जबकि कई खिलाड़ी आक्रमण के लिए विरोधी टीम के पाले में चली जाती हैं।
 
उन्होंने कहा कि जब हम आक्रमण पर होते हैं तो हमारी रक्षापंक्ति कमजोर पड़ जाती है। यह काफी पुरानी  कहानी है कि आक्रमण के समय जवाबी हमला होने पर उसे रोकने की खास व्यवस्था नहीं होती है। यह  मानसिकता से जुड़ा मसला है। खिलाड़ियों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी। यह हमारे नियंत्रण में है  और हमें तुरंत इसमें सुधार की जरूरत है। हमें अपने पाले में रक्षण की कला सीखने की जरूरत है।
 
आहरेन्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अवसर पर 8 भारतीय खिलाड़ी विरोधी टीम के खेमे में  थी। यह खतरनाक होता है और ऐसे में हम जवाबी हमले का निशाना बन जाते हैं। (भाषा)