बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India bags, 3 medals
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अगस्त 2015 (18:20 IST)

भारत को विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में तीन पदक

भारत को विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में तीन पदक - India bags, 3 medals
सराजिवो(बोस्निया)। पहलवान मोनू ने 46 किलो फ्रीस्टाइल में सोमवार को कांस्य पदक जीता जिससे भारत के नाम विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण और एक रजत समेत तीन पदक हो गए।
 
भारत पुरूषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में 37 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहा। इससे पहले अनिल (स्वर्ण) और अंकुश (रजत) ने पदक जीते थे।
 
कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले से पहले सोमवार को मोनू ने अजरबैजान के असगर मामादिएव को 4-2 से और उज्बेकिस्तान के रूस्तमाबेक जूराएव को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में वह यूनान के पिलिदिस जार्जियोस से 2-4 से हार गए।
 
कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने बेलारूस के दमित्री यार्मप्लचिक को 11-0 से मात दी।
 
जीत के बाद उन्होंने कहा कि क्वार्टर फाइनल तक सारे मैच जीतने के बाद मुझे स्वर्ण पदक का यकीन था लेकिन सेमीफाइनल दो अंक से हारना निराशाजनक रहा। मैने कांस्य पदक के मुकाबले में वापसी करके एकतरफा जीत दर्ज की। सौ किलो वर्ग में नासिर हुसैन कांस्य पदक के मुकाबले में तुर्की के याकूप एर्लिकाया से 2-12 से हार गए।
 
इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के रखिमोव ने हुसैन को 10-5 से हराया था जबकि रेपेचेज में हुसैन सर्बिया के अलेक्जेंडर पेंटेलिच से 10-0 से जीते थे। प्री क्वार्टर फाइनल में उन्होंने हंगरी के तिबोर मेडगिएस को 4-0 से हराया था। (भाषा)