मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India, Asian Games
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (21:51 IST)

भारतीय खिलाड़ियों को 50 डालर भत्ता ही देगा मंत्रालय

भारतीय खिलाड़ियों को 50 डालर भत्ता ही देगा मंत्रालय - India, Asian Games
नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते में कोई बदलाव करने के खिलाफ फैसला किया है। यह भत्ता 50 डालर ही रहेगा। मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद एक बार में ही इस भत्ते के भुगतान की योजना बनाई है।
 
खेल मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, हमने वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है और राशि 50 डॉलर प्रतिदिन की रहेगी जैसे कि राष्ट्रमंडल खेलों में थी। अगर वित्त मंत्रालय से एक या दो दिन में स्वीकृति मिलती है तो इंचियोन में ही सारी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। 
 
ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में दैनिक भत्ता 25 डॉलर से बढ़ाकर 50 डॉलर कर दिया गया था लेकिन अधिकांश खिलाड़ियों को 25 डालर का भुगतान टूर्नामेंट के अंतिम हिस्से के दौरान ही किया गया। इनमें से अधिकांश को अब तक बाकी राशि नहीं मिली है।
 
नकद भुगतान के वितरण की जिम्मेदारी भारतीय ओलंपिक संघ की है। इस राशि की गणना शुक्रवार से शुरू हो रहे एशियाई खेलों के पांच दिन पहले से लेकर एक दिन बाद तक की जाएगी। भारत ने एशियाई खेलों में 28 खेलों में 516 खिलाड़ी उतारे हैं। (भाषा)