शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India
Written By
Last Updated :हैदराबाद , गुरुवार, 16 अप्रैल 2015 (00:51 IST)

भारत ने 'फेड कप' में पाकिस्तान को 3-0 से हराया

भारत ने 'फेड कप' में पाकिस्तान को 3-0 से हराया - India
हैदराबाद। अंकिता रैना और प्रार्थना थोंबारे ने एकल मैचों में जीत दर्ज की जिससे भारत ने बुधवार को यहां एशिया ओसियाना ग्रुप दो फेड कप टेनिस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 3-0 से हरा दिया।
प्रार्थना ने सारा मंसूर को पहले एकल मैच में 6-1, 6-0 से हराया जबकि भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता ने दूसरे मैच में उस्हाना सुहेल को 6-0, 6-1 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की।
 
पूल सी के तीसरे और अंतिम युगल मुकाबले में नताशा पाल्हा और प्रार्थना की जोड़ी ने पाकिस्तान की ईमान कुरैशी और उस्हाना की जोड़ी को 6-0, 6-4 से शिकस्त दी।
 
महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने के बाद कल देर रात अमेरिका से लौटीं भारतीय कप्तान सानिया मिर्जा को आज कोर्ट पर नहीं उतरना पड़ा।
 
अन्य मुकाबलों में फिलीपीन्स ने पूल ए के पहले मैच में सिंगापुर को हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। पूल बी में ईरान ने भी किर्गिस्तान पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। (भाषा)