मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hockey tournament
Written By
Last Updated :फरीदकोट , बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (18:43 IST)

बाबा फरीद हॉकी गोल्ड कप 19 सितंबर से

बाबा फरीद हॉकी गोल्ड कप 19 सितंबर से - Hockey tournament
फरीदकोट। 23वां अखिल भारतीय बाबा फरीद हॉकी गोल्ड कप यहां राजकीय रजिंदरा कॉलेज  एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 19 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर की लगभग  12 टीमें भाग लेंगी।
आयोजन समिति के सचिव खुशवंत सिंह ने बुधवार को यहां बताया कि टूर्नामेंट के दौरान 22  सितंबर को 5 ओलंपिक हॉकी खिलाड़ियों का सम्मान विशेष आकर्षण होगा। ये खिलाड़ी बलबीर सिंह  जूनियर, कर्नल हरचरण सिंह, रागा सैनी, चांद सिंह और राजिंदर सिंह हैं जिन्हें पंजाब के राजस्व  मंत्री बिक्रमसिंह मजीठिया सम्मानित करेंगे।
 
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार जियाणी करेंगे जिसमें  पहला मैच पूर्वी रेलवे और बाबा फरीद हॉकी क्लब के बीच खेला जाएगा।
 
सिंह के अनुसार टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह  बादल होंगे और वे विजेता टीमों को सम्मानित करेंगे।
 
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें बीएसएफ जालंधर, कोर ऑफ सिग्नल जालंधर, ईएमई जालंधर, गत  विजेता पंजाब एंड सिंध बैंक जालंधर, सीआईएसएफ दिल्ली, सीआरपीएफ दिल्ली, पीएसईबी पटियाला,  उत्तरी रेलवे दिल्ली, जरखड्ड हॉकी अकादमी लुधियाना, भारतीय वायुसेना, पूर्वी रेलवे और बाबा फरीद  हॉकी क्लब हैं। (वार्ता)