शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. HIL, semis, Ranchi
Written By
Last Modified: रांची , गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016 (22:14 IST)

हाई वोल्टेज होंगे एचआईएल के सेमीफाइनल

हाई वोल्टेज होंगे एचआईएल के सेमीफाइनल - HIL, semis, Ranchi
रांची। एक महीने से जारी चौथे कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) टूर्नामेंट का रोमांच अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है और शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए गत चैंपियन रांची रेज, जेपी पंजाब वॉरियर्स, दिल्ली वेवराइडर्स और कलिंगा लांसर्स की टीमें अपनी बाजी लगाने को तैयार हैं।  
रांची रेज ने इस सत्र में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम चार राउंड में प्रवेश किया। रांची ने सात जीत और तीन हार के साथ कुल 37 अंकों के साथ लीग में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया, जहां उनका सामना चौथे स्थान की टीम कलिंगा लांसर्स से होगा। दूसरा सेमीफाइनल जेपी पंजाब वॉरियर्स और दिल्ली वेवराइडर्स के बीच होगा। यह दोनों मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। 
    
रांची टीम को घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा जहां उसने लीग में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इसके अलावा रांची ने कलिंगा लांसर्स के खिलाफ इस लीग के दोनों मुकाबले जीते हैं। मुकाबलों के लिए टिकटों की बिक्री शुरु हो चुकी है, जिसका दाम 200 और 300 रुपए रखा गया है।   
    
रांची के कोच हरेन्द्र सिंह ने कहा कि हम अभी अपना ध्यान एक समय में एक मैच पर लगा रहे हैं और अभी सेमीफाइनल के लिए तैयारी कर रहे हैं। सेमीफाइनल के बाद हम अगले स्तर पर ध्यान केंद्रित करेंगे। टीम ने लीग में अभी तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है और आगे के मुकाबलों में भी यही प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं। यह टूर्नामेंट का अंतिम चरण है और जो भी टीम बेहतर करते हुए मौके को भुला लेगी वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। 
     
इस टूर्नामेंट में टीम के कप्तान एश्ले जैक्सन का प्रदर्शन भी उनके आत्मविश्वास के स्तर में बोनस का काम करेगा। शानदार फार्म में चल रहे एश्ले ने अभी तक टूर्नामेंट में 14 गोल किए हैं और वह शीर्ष स्कोरर कलिंगा के ग्लेन टर्नर से मात्र एक गोल पीछे हैं। अपनी डिफेंस तकनीक के लिए जाने जाने वाले रांची रेज ने इस लीग में आक्रमण को धार देते हुए 11 पेनल्टी कॉर्नर को गोलों में परिवर्तित किया, जिसमें से आठ केवल एश्ले ने ही किए हैं। 
     
पंजाब और दिल्ली के सेमीफाइनल में सभी नजरें पंजाब के कप्तान सरदार सिंह पर लगी रहेंगी जो पिछले तीन सत्रों में दिल्ली की तरफ से खेले थे। दिल्ली ने हालांकि लीग के लीग के आखिरी दौर में रफ्तार पकड़ी और सेमीफाइनल में जगह बनाई। (वार्ता)