बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Guru Hanuman,
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 6 जुलाई 2015 (00:00 IST)

गुरु हनुमान खेल अवॉर्ड शुरू करेंगे- केजरीवाल

गुरु हनुमान खेल अवॉर्ड शुरू करेंगे- केजरीवाल - Guru Hanuman,
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार दिल्ली के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए कुश्ती के पितामह गुरू हनुमान के नाम पर ‘गुरु हनुमान खेल अवॉर्ड’ शुरू करेगी। 
      
केजरीवाल ने शनिवार शाम राजधानी स्थित गुरू हनुमान अखाड़े (बिड़ला मिल व्यायामशाला) का दौरा किया और वहां की सुविधाओं का जायजा लेने के बाद यह घोषणा की। केजरीवाल ने कहा, मैं दिल्ली के खिलाड़ियों के लिए विदेश में उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था करुंगा। साथ ही हम ढाई से तीन  हजार प्रतिभाशाली बच्चों को भी प्रशिक्षण देंगे।
      
मुख्यमंत्री ने कहा, खिलाड़ियों का वजीफा बढ़ाया जाएगा और दिल्ली के अर्जुन तथा द्रोणाचार्य अवॉर्डियों के लिए पेंशन व्यवस्था की जाएगी। हम दिल्ली के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को गुरु हनुमान खेल अवॉर्ड देंगे और इसके लिए मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला कर इसकी शुरुआत की जाएगी।
     
केजरीवाल ने खिलाड़ियों को आश्वस्त करते हुए कहा, दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के सभी खेलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं सुविधाओं की कमी नहीं आने दी जाएगी। मैं आपके साथ हूं और हम खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होने देंगे।
      
इस अवसर पर पद्मभूषण से सम्मानित महाबली सतपाल, पद्मश्री करतार सिंह, द्रोणाचार्य राजसिंह, गुरुहनुमान अखाड़े के संचालक एवं द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव, द्रोणाचार्य भूपेन्द्र धवन, द्रोणाचार्य कुश्ती कोच रामफल मान, अर्जुन अवार्डी ओलंपियन पहलवान राजीव तोमर, समाजसेवी अशोक अग्रवाल, क्षेत्रीय विधायक अखिलेश त्रिपाठी और गुरू हनुमान अखाड़े के सभी पहलवान मौजूद थे। (वार्ता)
      
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरू हनुमान अखाड़े के एशियाई जूनियर के कांस्य पदक विजेता सचिन राठी, कांस्य विजेता सुमित गुर्जर, रजत विजेता नासिर हुसैन और विश्व पुलिस खेलों के स्वर्ण विजेता नवीन मोर काे बधाई दी और उनका अभिनंदन किया। अखाड़े में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी और अर्जुन अवार्डी खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। समारोह का संचालन महासिंह राव और प्रशांत रोहतगी ने किया। (वार्ता)