गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Force India
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (20:24 IST)

फोर्स इंडिया के साथ 2015 सत्र में भी जुड़े रहेंगे हुल्केनबर्ग

फोर्स इंडिया के साथ 2015 सत्र में भी जुड़े रहेंगे हुल्केनबर्ग - Force India
नई दिल्ली। निको हुल्केनबर्ग 2015 फार्मूला वन सत्र में सहारा कोर्स इंडिया के लिए रेस जारी रखेंगे। टीम ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
 
जर्मनी के इस 27 वर्षीय ड्राइवर ने साबेर के साथ एक सत्र बिताने के बाद 2014 की शुरुआत में फोर्स इंडिया में वापसी की थी। मौजूदा सत्र अब तक उनके लिए ठीक रहा है जिसमें वह 16 में से 13 रेस में अंक जुटाने में सफल रहे।
 
हुल्केनबर्ग ड्राइवर चैंपियनशिप में 76 अंक के साथ आठवें स्थान पर हैं। अब यह देखना होगा कि सर्जियो पेरेज टीम में उनके साथी बन रहे हैं या मैक्सिको का यह ड्राइवर किसी और टीम के साथ जुड़ता है।
 
हुल्केनबर्ग ने कहा कि अगले सत्र के लिए अपनी योजनाओं की पुष्टि करना अच्छा है। इस टीम को मैं काफी अच्छी तरह जानता हूं और हमने एक साथ काफी अच्छा काम किया और कुछ विशेष नतीजे हासिल किए। 
 
टीम की बड़ी महत्वाकांक्षाए हैं और मेरा मानना है कि अगले साल एक बार फिर हम प्रतिस्पर्धी रहेंगे। टीम प्रिंसिपल विजय माल्या ने कहा कि अगले सत्र के लिए हुल्केनबर्ग के फोर्स इंडिया के साथ जुड़े रहने से टीम में सभी लोग काफी खुश हैं। (भाषा)