गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Footballer Sunil Chhetri
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जुलाई 2019 (11:30 IST)

सुनील छेत्री 6ठी बार बने 'फुटबॉलर ऑफ द ईयर'

सुनील छेत्री 6ठी बार बने 'फुटबॉलर ऑफ द ईयर' - Footballer Sunil Chhetri
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री 6ठी बार अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के 'फुटबॉलर ऑफ द ईयर' बन गए हैं। एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

छेत्री को यह अवॉर्ड 6ठी बार मिला है। वे इसे पहले वर्ष 2007, 2011, 2013, 2014 और 2017 में भी इस पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं। छेत्री के अलावा आईएम विजयन को 3 बार और बाइचुंग भूटिया तथा जो पॉल एंचेरी को 3-3 बार यह अवॉर्ड मिल चुका है।

अब्दुल साहल को 'एआईएफएफ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से नवाजा जाएगा। इनके अलावा आशालता देवी 'महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर' चुनी गई हैं जबकि डेंगमेई ग्रेस को 'महिला इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिलेगा।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
एलेन, पूरन और थॉमस ने पहली बार किया वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से करार