शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Euro 2016 football tournament
Written By
Last Modified: पेरिस , सोमवार, 4 जुलाई 2016 (12:50 IST)

आईसलैंड को हराकर फ्रांस यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

आईसलैंड को हराकर फ्रांस यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में - Euro 2016 football tournament
पेरिस। 'मैन ऑफ द मैच' ओलिवर गिरोड के 2 गोल की मदद से फ्रांस ने यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन 2-5 की हार के बावजूद आईसलैंड ने टूर्नामेंट से शान के साथ विदाई ली
 
फ्रांस की टीम अब फाइनल में जगह बनाने के लिए जर्मनी से भिड़ेगी और इस दौरान टीम की नजरें विश्व कप और यूरो टूर्नामेंट के पिछले हिसाब को चुकता करने पर टिकी होंगी। जर्मनी ने 2014 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस को हराया था लेकिन फ्रांस को 1982 सेमीफाइनल की हार का ज्यादा दर्द है, जब पैट्रिक बाटिस्टन को गंभीर चोट लगी थी।
 
फ्रांस को घरेलू हालात का भी फायदा मिलेगा जबकि गिरोड और एंटोनी ग्रिजमैन की अगुआई में टीम का आक्रमण शानदार फॉर्म में है जिससे उसका मनोबल बढ़ेगा। पुर्तगाल और वेल्स के बीच पहला सेमीफाइनल बुधवार को खेला जाएगा जबकि फ्रांस और जर्मनी की टीमें अंतिम 4 के मुकाबले में गुरुवार को आमने-सामने होंगी।
 
बारिश से पूरी तरह भीगे स्टेड डि फ्रांस में गिरोड ने आईसलैंड के खिलाफ दोनों हाफ में 1-1 गोल दागा। टीम की ओर से अन्य गोल पाल पोग्बा, दिमित्री पाएत और ग्रिजमैन ने दागे। 
 
एटलेटिको मैड्रिड के स्ट्राइकर ग्रिजमैन ने मध्यांतर से ठीक पहले चिप करते हुए शानदार गोल दागा और टूर्नामेंट में 4 गोल के साथ वह शीर्ष पर चल रहे हैं। कोबलेन सिगथोरसन और बिरकिर यारनासन ने दूसरे हाफ में जिस तरह 2 गोल दागकर फ्रांस की डिफेंस की कमियों को उजागर किया उससे मेजबान टीम के कोच दिदिएर डेसचैम्प्स परेशान होंगे।
 
गिरोड ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसलैंड की तारीफ की जिसने यूरोपीय चैंपियनशिप में इंग्लैंड जैसी टीम को 2-1 से हराया।
 
आर्सेनल के स्ट्राइकर गिरोड ने कहा कि हमने 5 गोल किए, हम संतुष्ट हैं लेकिन आईसलैंड ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने कड़ी टक्कर दी और वे प्रतिबद्ध थे। उन्होंने यूरो में शानदार प्रदर्शन किया। आईसलैंड की टीम 11 प्रयासों में कभी फ्रांस को नहीं हरा पाई है। आईसलैंड ने इंग्लैंड को हराने वाली टीम पर भरोसा रखा और पहले 5 मैचों के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं करते हुए यूरोपीय चैंपियनशिप में इतिहास रचा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शोएब अख्तर ने मुझे और युवराज को जमकर पीटा था : हरभजन