शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. England, Belgium
Written By
Last Modified: रायपुर , सोमवार, 30 नवंबर 2015 (18:09 IST)

बड़े अंतर से जीते इंग्लैंड और बेल्जियम

बड़े अंतर से जीते इंग्लैंड और बेल्जियम - England, Belgium
रायपुर। इंग्लैंड और बेल्जियम की टीमों ने एफआईएच वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल्स के पूल 'ए' मुकाबले में अपने-अपने मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली। 
 
इंग्लैंड ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम को 5-2 के अंतर से मात दे दी। इंग्लैंड की तरफ से हेनरी वेर और क्रिस ग्रासिक ने मैच के 13वें मिनट में ही गोल दागकर पहले पहले क्वार्टर में 2-0 की बढ़त दिला दी। 
 
ऑस्ट्रेलिया के ड्रैग फ्लिकर जेरेमी हेवार्ड ने 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके 6 मिनट बाद ही इयान स्लोआन ने इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिला दी। 
 
इंग्लैंड की तरफ से डेविड कोंडन और फिल रोपर ने अगले 2 गोल किए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरा गोल मैट गोहदेस ने किया, वहीं दूसरे मुकाबले में बेल्जियम ने कनाडा को एकतरफा अंदाज में 7-2 से पीट दिया।
 
बेल्जियम की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है। यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ, जब बेल्जियम ने अपेक्षाकृत कमजोर कनाडा की टीम के खिलाफ गोलों की बरसात कर दी।
 
बेल्जियम की तरफ से वान ओवेल फ्लोरेंट ने 12वें और 58वें मिनट में 2 गोल किए जबकि डोकिएर सेबेस्टियन ने 9वें, ब्रिल्स थामस ने 13वें, त्रियुजेंस जैरोम ने 14वें, वान डारेन ने 50वें और बून टॉम ने 54वें मिनट में गोल किए।
 
पराजित टीम की तरफ से होकार्सिया कैब्रिएल ने 11वें और पियर्सन मार्क ने 29वें मिनट में गोल किए। (वार्ता)