मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Delhi half marathon
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 23 नवंबर 2014 (10:30 IST)

दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय धावक छाए

दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय धावक छाए - Delhi half marathon
नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को आयोजित एयरटेल हाफ मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने वाले भातीय धावकों में से सुरेश कुमार और प्रीजा श्रीधरन ने जीत हासिल की। सुरेश ने 21.1 किलोमीटर की दौड एक घंटे 4 मिनट और 38 सेंकेड में जबकि केरल की प्रीजा ने अपनी दौड एक घंटे 19 मिनट में पूरी की।
 
इससे पूर्व महिला और पुरुष वर्ग में इथियोपिया के धावक गाये एडोला और महिला वर्ग में केन्या की फलोरेंस किप्लागाट विजयी रहे। एडोला ने 21.1 किलोमीटर की दौड़ 59 मिनट 6 सेंकेड में पूरी कर नया रिकॉर्ड बनाया जबकि मौजूदा चैंपियन केन्या का ज्यौफंरी कामवरोव दूसरे स्थान पर रहा।
 
महिला वर्ग में फेलोरेंस एक घंटा 10 मिनट और 4 सेंकेड में अपनी दौड़ पूरी कर पहले नंबर पर रहीं जबकि मौजूदा चैंपियन ग्लैडी चेरोनोव को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
 
एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन दौड़ को बिपाशा बसु ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से झंडी दिखाकर रवाना किया।
 
21.097 किलोमीटर की इस रेस के दौरान अभिनेत्री बिपाशा बसु के अलावा गुल पनाग, अभिनेता राहुल बोस, विश्व रिकॉर्डधारी महिला धाविका पाउला रेडक्लिफ सहित कई नामी हस्तियां भी मौजूद रहे।