बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Deepika Pallikal
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (18:51 IST)

ड्रॉ से छेड़छाड़ के मुद्दे को शांत नहीं होने दूंगी : दीपिका

ड्रॉ से छेड़छाड़ के मुद्दे को शांत नहीं होने दूंगी : दीपिका - Deepika Pallikal
नई दिल्ली। एशियाई खेलों में महिला एकल स्क्वॉश वर्ग में भारत के लिए पहला पदक हासिल करने वाली दीपिका पल्लीकल ने कहा कि भारत में अधिकारियों द्वारा कोई संतुष्टिप्रद जवाब नहीं मिलने के बाद वे उच्च अधिकारियों के सामने छेड़छाड़ वाले ड्रॉ के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेंगी।
सेमीफाइनल में विश्व की नंबर एक निकोल डेविड से सोमवार को हारने वाली दीपिका ने कहा कि वह हमवतन जोशना चिनप्पा के खिलाफ अपने मैराथन विजयी प्रयास से खुश हैं जिसकी बदौलत उन्होंने रविवार को कांस्य पदक पक्का किया था। दीपिका विशेष रूप से इसलिए खुश हैं, क्योंकि इस विजयी प्रयास ने अधिकारियों और उन पर संदेह करने वालों को गलत साबित कर दिया।
 
दीपिका ने इंचियोन से कहा कि यह जीत वास्तव में मेरे लिए महत्वपूर्ण है। जब मैंने सबके साथ कहा कि ड्रॉ से छेड़छाड़ हुई है तो कुछ लोगों ने सोचा कि मैं जोशना का सामना नहीं करना चाहती। 
 
उन्होंने कहा कि मैं अपने देश के लिए पदक जीतने के बाद भी यही महसूस करती हूं। कल्पना कीजिए, अगर जोशना दूसरे मैच में खेलती तो हम 2 पदक जीत सकते थे। भविष्य के लिए मैं विकल्प तलाश रही हूं कि मैं इस मामले को कैसे आगे बढ़ा सकती हूं।
 
दीपिका के पास इंचियोन खेलों में बनाए गए खेल पंचाट अदालत (सीएएस) के तदर्थ विभाग के पास अपील करने का विकल्प है। सीएएस की स्थापना 1984 में की गई थी। (भाषा)