शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. constantine, India soccer team, Coach
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (14:59 IST)

हमने नेपाल के खिलाफ कई मौके गंवाए : कोंस्टेंटाइन

हमने नेपाल के खिलाफ कई मौके गंवाए : कोंस्टेंटाइन - constantine, India soccer team, Coach
पुणे। निचली रैंकिंग वाले नेपाल से गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने कहा कि उनकी टीम ने इस अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में कई मौके गंवाए लेकिन यह टीम के लिए सबक की तरह रहा।
विश्व रैंकिंग में 156वें स्थान पर काबिज भारत को 184वीं रैंकिंग वाले नेपाल ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका। मैच के बाद कोंस्टेंटाइन ने कहा,'यह सीखने की प्रक्रिया है। हमने कई मौके बनाए लेकिन गोल नहीं कर सके।
 
हमने इस मैच से बहुत कुछ सीखा है और दोस्ताना अंतरराष्ट्रीय मैच इसीलिए होते हें।' उन्होंने पांच स्थानापन्न खिलाड़ियों को उतारा लेकिन गोल नहीं हो सका। उन्होंने कहा,'मुझे इसी तरह के मैच की उम्मीद थी। हमने दूसरे हाफ में लय खो दी। हमने कई खिलाड़ियों को आजमाया और इन दोस्ताना मैचों का यही फायदा होता है।' कोच ने कहा कि अभ्यास के लिए अधिक समय मिलने पर प्रदर्शन बेहतर होता।
 
उन्होंने कहा,'भारतीय टीम का अभ्यास शिविर नौ दिन का था जबकि नेपाल छह सप्ताह से अभ्यास कर रहा था। समय होने पर यह टीम बेहतर प्रदर्शन करती।' भारत को अब आठ सितंबर को ईरान से विश्व कप क्वालीफायर मैच खेलना है।
 
कोच ने कहा,'ईरान के खिलाफ हमें इतने मौके नहीं मिलेंगे लेकिन अच्छी बात यह है कि हमने नेपाल के खिलाफ तीन चार मौके बनाए। गोल करने पर हम जीत जाते।'(भाषा)