शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Commonwealth Games, Terrorism, Security
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (19:32 IST)

राष्ट्रमंडल खेलों में एंटी ड्रोन गन और जैट से होगी सुरक्षा

राष्ट्रमंडल खेलों में एंटी ड्रोन गन और जैट से होगी सुरक्षा - Commonwealth Games, Terrorism, Security
गोल्ड कोस्ट। लड़ाकू विमान और ड्रोन को मार गिराने वाली गन बुधवार से शुरू होने जा रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में दुनियाभर से पहुंचने वाले हज़ारों एथलीटों और लाखों दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी। ऑस्ट्रेलिया के शहर गोल्ड कोस्ट में चार से 15 अप्रैल तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा है और आयोजकों ने बताया कि उन्हें इन खेलों में किसी तरह के आतंकवादी हमले की कोई खुफिया जानकारी नहीं है।


इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जहां छह लाख से अधिक दर्शकों के आने की संभावना है। राष्ट्रमंडल खेल आयोजकों ने मंगलवार को कहा, हमने खेलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की है और 2000 से अधिक सैनिकों को भी तैनात किया है, जो क्वींसलैंड राज्य में सबसे बड़ा सुरक्षा ऑपरेशन है।

इसके अलावा निजी सुरक्षा कंपनियों को भी गोल्ड कोस्ट में खेलों के विभिन्न स्थलों के साथ-साथ मेजबान शहरों ब्रिसबेन, केयर्न्स और टाउंसविले में पेट्रोलिंग करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त करने का ठेका दिया गया है। ब्रिसबेन के बाहरी शॉपिंग सेंटर की कार पार्किंग में पुलिस को सोमवार को एक देसी बम भी मिला था, जिससे उद्घाटन समारोह के दो दिन पहले सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया था। इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

हालांकि पुलिस को राष्ट्रमंडल खेल को किसी तरह के सुरक्षा खतरे की सूचना नहीं मिली है। क्वींसलैंड के पुलिस उपायुक्त स्टीव गोलश्वेस्की ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस को खेलों के दौरान 20 अति सुरक्षा वाले क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों को रोकने और उन्हें हिरासत में लेने का भी अधिकार दिया गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षाबलों की ओर से प्रशासन को सभी तरह की तकनीकों का उपयोग करने का अधिकार दिया है।

ऐसे में खेलों के बीच में कभी भी ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एफए-18 होर्नेट्स विमान इस्तेमाल किया जा सकेगा। पुलिस को उच्च तकनीक वाले ड्रोनरोधी गनों से लैस किया गया है, जो प्रतिबंधित क्षेत्रों में हवा में किसी भी संदिग्ध उपकरण को मार गिरा सकती है। यह ड्रोन गतिविधियों का भी पता लगा सकती है और सिग्नलों को भी रोक सकती है (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेल संघ की अदालत पहुंचा 'सिरिंज मुद्दा'