गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chile
Written By
Last Modified: सेंटियागो , रविवार, 5 जुलाई 2015 (10:14 IST)

चिली पहली बार बना कोपा चैंपियन

चिली पहली बार बना कोपा चैंपियन - Chile
सेंटियागो। चिली ने कोपा अमेरिका कप फुटबॉल के फाइनल में अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआऊट में 4-1 से हराकर टूर्नामेंट के 99 वर्षों के इतिहास में पहली बार खिताब पर कब्जा जमा लिया। 
 
दोनों टीमों के बीच 90 मिनट तक चले बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला और दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं। जिसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआऊट में चला गया।
 
पेनल्टी में अर्जेंटीना के गोंजालो हिंगुएन और इवर बानेगा ने गोल करने के अपने मौके गंवा दिए। इसके बाद चिली के एलेक्सिस शांचेज ने गोल दाग टीम को चैंपियन बना दिया।
 
चिली के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैदान पर उनके सामने अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी का जादू भी नहीं चल सका। (वार्ता)