शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Central India National Ranking Table Tennis, Indore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जून 2017 (21:21 IST)

मानव, याशिनी, को जूनियर वर्ग का टे.टे. खिताब

मानव, याशिनी, को जूनियर वर्ग का टे.टे. खिताब - Central India National Ranking Table Tennis, Indore
इंदौर।  म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में अभय प्रशाल में अयोजित इलेवन स्पोट्‌र्स सेंट्रल इंडिया राष्ट्रीय  रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा 2017 के जूनियर बालक वर्ग में मानव ठक्कर (पी.एस.पी.बी.) ने तथा बालिका वर्ग में याशिनी शिवशंकर (तमिलनाडु) ने खिताब जीत लिया।
 
जूनियर बालक वर्ग के अंतिम मुकाबले में प्रथम वरियता प्राप्त मानव ठक्कर ने एफ.आर. स्नेहित (तेलंगाना) को 11-8, 12-10, 11-6, 11-7 से पराजित कर खिताब जीत लिया। इसके पूर्व सेमीफायनल में मानव ठक्कर ने शुभ गोयल दिल्ली को 4-0 से तथा एफ.आर. स्नेहित ने अनुक्रम जैन पीएसपीबी को 4-2 से पराजित किया।
 
जूनियर बालिका वर्ग के फायनल मुकाबले में याशिनी शिवशंकर (तमिलनाडु) ने प्राप्ति सेन (कर्नाटक) को 11-8, 7-11, 8-11, 11-9, 11-8, 8-11, 12-10 से परास्त कर खिताब अर्जित किया। इसके पूर्व खेले गए सेमीफायनल में याशिनी शिवशंकर ने मिनुश्री पाटिल, (महाराष्ट्र) को 4-2 से एवं प्राप्ति सेन ने कुशी विश्वनाथ  (प. बंगाल) को 4-3 से पराजित किया।
 
जूनियर, बालक/बालिका वर्ग के विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव एम.पी. सिंह, महासंघ के सलाहकार धनराज चौधरी, अर्जुन अवॉर्डी कमलेश मेहता, अर्जुन अवॉर्डी वी. चंद्रशेखर के विशेष आतिथ्य में पुरस्कृत किया गया।
 
इस अवसर पर म.प्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, श्रीमती रिंकू आचार्य, शरद गोयल, गौरव पटेल, विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने तथा आभार प्रमोद गंगराडे ने माना। स्पर्धा का समापन समारोह  24 जून को सायं 6.30 बजे संपन्न होगा।
ये भी पढ़ें
पहला वनडे मैच : भारत-वेस्टइंडीज मैच का ताजा हाल