शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Carolyn Vojniaki
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014 (22:46 IST)

वोज्नियाकी की शारापोवा पर मैराथन जीत

वोज्नियाकी की शारापोवा पर मैराथन जीत - Carolyn Vojniaki
सिंगापुर। आठवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने तीन घंटे 13 मिनट तक चले मैराथन संघर्ष में दूसरी सीड रूस की मारिया शारापोवा को डब्ल्यूटीए फाइनल्स के व्हाइट ग्रुप के मैच में मंगलवार को 7-6, 6-7 से हरा दिया।
वोज्नियाकी और शारापोवा के बीच मुकाबला रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा लेकिन वोज्नियाकी ने निर्णायक सेट में दो महत्वपूर्ण ब्रेक हासिल कर जीत अपने नाम कर ली।
 
सत्र के आखिरी टूर्नामेंट में वोज्नियाकी ने पहले सेट का टाईब्रेकर 7-4 से जीता लेकिन शारापोवा ने अगले सेट का टाईब्रेकर 7-5 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली।
 
निर्णायक सेट में वोज्नियाकी ने छठे गेम में महत्वपूर्ण ब्रेक हासिल कर 4-2 की बढ़त बना ली। वोज्नियाकी ने सातवें गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखी और 5-2 से आगे हो गईं।
 
आठवें गेम में शारापोवा अपनी सर्विस पर दबाव में आ गईं और अपनी सर्विस, सेट तथा मैच गंवा बैठीं। वोज्नियाकी ने तीन घंटे 13 मिनट में मैराथन मुकाबला समाप्त किया। इस ग्रुप की दो अन्य खिलाड़ी पेत्रा क्वीतोवा और एग्निस्ज्का दरवांस्का हैं। (वार्ता)