गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. biggest boxing match
Written By
Last Updated :लॉस वेगास , रविवार, 3 मई 2015 (19:06 IST)

मेवेदर ने जीता मुक्केबाजी का महामुकाबला

मेवेदर ने जीता मुक्केबाजी का महामुकाबला - biggest boxing match
लॉस वेगास। बॉक्सिंग इतिहास के सबसे बड़े मुकाबले में अमेरिका के फ्लॉयड  मेवेदर जूनियर ने फिलीपींस के मैनी पैक्वे को हरा दिया। मेवेदर ने पैकियो को हराकर सर्वसम्मत फैसले से यह साबित कर दिया कि वे विश्व के सर्वश्रेष्ठ वेल्टरवेट मुक्केबाज हैं। मुकाबला हालांकि अपेक्षानुरूप रोमांचक नहीं रहा।
मेवेदर ने फिलीपीन्स के अपने प्रतिद्वंद्वी को आसानी से हराया जिससे कड़ा मुकाबला देखने के लिए एमजीएम ग्रैंड में पहुंचे 17,000 दर्शकों को निराशा हुई।
 
38 वर्षीय मेवेदर ने 3 जजों के स्कोर कार्ड के आधार पर अपना डब्ल्यूबीसी और डब्ल्यूबीए वेल्टरवेट खिताब बरकरार रखा और पैकियो की डब्ल्यूबीओ बेल्ट भी अपने नाम पर की।
 
मेवेदर को 2 जजों ने 116-112 से जबकि तीसरे जज ने 118-110 से विजेता करार दिया। लेकिन परिणाम घोषित होते ही पैकियो के समर्थक गुस्सा गए और उन्होंने हूटिंग शुरू कर दी। फिलीपीन्स के स्टार पैकियो को अपने करियर में 6ठी बार हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने इसके अलावा 57 जीत दर्ज की हैं जबकि 2 मुकाबले बराबर रहे। 
इस मुकाबले में सबसे 40 करोड़ डॉलर की धनराशि दांव पर लगी थी और पैसों के लिहाज से मुक्केबाजी इतिहास का सबसे ज्यादा आकर्षक मुकाबला था।
 
पैकियो ने शुरू से आक्रामक तेवर अपनाए और उन्होंने पहले राउंड में मेवेदर की ठुड्डी पर करारे मुक्के जड़े, लेकिन वे अपनी इस तेजी से 12 राउंड के मुकाबले में बरकरार नहीं रख पाए। मेवेदर ने अपने लंबे कद का फायदा भी उठाया और वे काउंटरपंच लगाने में सफल रहे। 
मेवेदर ने शनिवार को हुए इस मुकाबले के बाद कहा कि वे सितंबर में होने वाले अगले मुकाबले के बाद संन्यास ले लेंगे। इस मुकाबले से लगभग 20 करोड़ डॉलर की कमाई करने वाले मेवेदर ने कहा कि सितंबर में मैं अपना आखिरी मुकाबला लडूंगा। 
 
इस बीच पैकियो ने कहा कि उन्हें लगा कि शायद वे जीत गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मैंने मुकाबला जीत लिया है। उसने कुछ भी खास नहीं किया।
 
हॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियां भी इस मौके पर उपस्थित थीं। इनमें निर्देशक क्लाइंट ईस्टवुड, अभिनेता राबर्ट डि नीरो, जान वोइट, डेंजेल वॉशिंगटन, ब्रैडली कूपर, एनबीए स्टार मैजिक जॉनसन आदि प्रमुख हैं। (भाषा)