शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bhavani Devi
Written By
Last Updated : रविवार, 28 मई 2017 (17:59 IST)

तलवारबाज भवानी देवी को स्वर्णिम सफलता

तलवारबाज भवानी देवी को स्वर्णिम सफलता - Bhavani Devi
चेन्नई। भारत की सीए भवानी देवी ने आइसलैंड में रेकजाविक में हुई तुरनोई सैटेलाइट तलवारबाजी चैंपियनशिप की साबरे स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। 
 
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को हुए फाइनल में भवानी ने ग्रेट ब्रिटेन की सारा जेन हैम्पसन को 15-13 से शिकस्त दी। चेन्नई की इस महिला तलवारबाज ने सेमीफाइनल में ब्रिटेन की एक अन्य तलवारबाज जेसिका कोरबी को 15-11 से हराया था। विज्ञप्ति के अनुसार भवानी देवी अंतरराष्ट्रीय तलरवाबजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई।
 
रेकजाविक से भवानी ने कहा कि मैं इस चैंपियनशिप में तीसरी बार खेल रही थी। मैं पिछले साल क्वार्टर फाइनल में हार गई थी। अब मैंने पहला पदक जीता लिया। यह विश्वस्तर की प्रतियोगिता में मेरा पहला पदक भी है, मैंने एशियाई और राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में भी पदक जीते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि क्वार्टर फाइनल में बाद प्रतियोगिता कठिन हो गई थी और सेमीफाइनल व फाइनल में ब्रिटिश तलवारबाजों ने उनके सामने कड़ी चुनौती पेश की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरिता, पिंकी फिर एमेच्योर मुक्केबाज बनीं