शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Badminton Premier League
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (00:24 IST)

BPL में साइना नेहवाल हारीं, अवध वॉरियर्स ने नार्थ ईस्टर्न को हराया

BPL में साइना नेहवाल हारीं, अवध वॉरियर्स ने नार्थ ईस्टर्न को हराया - Badminton Premier League
बेंगलुरु। बेईवान झांग ने साइना नेहवाल को हराकर बुधवार को यहां अपनी टीम अवध वॉरियर्स को बैडमिंटन प्रीमियर लीग (पीबीएल) के चौथे सत्र के मैच में नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ जीत दिलायी। झांग की जीत के साथ ही अवध ने स्कोर 4- (-1) कर मुकाबला अपने नाम किया। साइना की इस सत्र में तीन मैचों में दूसरी हार है।
 
 
अभी मुकाबले में दो मैच बाकी हैं लेकिन अवध दोनों मैच जीत भी जाता है तब भी वह अंतर पैदा नहीं कर पाएगा। साइना का मैच नार्थईस्टर्न का ट्रम्प मैच था और इसे हार कर वह नकारात्मक अंकों में पहुंच गया है। 
 
मुकाबले का पहला मैच पुरुष एकल वर्ग का था जहां अवध के ली डोंग केयुन का सामना नार्थईस्टर्न के टियान होवेई से था। केयुन ने यह मैच सीधे गेम में 15-10, 15-13 से जीत अपनी टीम के खाते में एक अंक डाला। 
 
दूसरा मैच मिश्रित युगल का था, जहां अवध की जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और माथियास क्रिस्टिएनसेन ने नार्थईस्टर्न के लियो मिन चुन और किम हा ना 15-7, 15-14 से हराया। इस मैच को जीतकर अवध की टीम के हिस्से दो अंक आए और वह 3-0 से आगे हो गई। यह अवध की टीम का ट्रम्प मैच था। पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं। 
 
मुकाबले का तीसरा मैच महिला एकल वर्ग का था। यहां नार्थईस्टर्न की स्टार खिलाड़ी साइना का सामना अवध की बेइवान झांग से था। झांग ने पहला गेम हारने के बाद साइना को 11-15, 15-11, 15-7 से पराजित किया। यह नार्थईस्टर्न का ट्रम्प मैच था। पीबीएल में ट्रम्प मैच हारने वाली टीम को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है।
 
ये भी पढ़ें
धोनी के टीम में शामिल होने पर उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा...