शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. badminton fixing
Written By
Last Updated :कुआलालम्पुर , बुधवार, 15 अक्टूबर 2014 (23:22 IST)

बैडमिंटन मैच फिक्सिंग की होगी जांच

बैडमिंटन मैच फिक्सिंग की होगी जांच - badminton fixing
कुआलालम्पुर। बैडमिंटन की सर्वोच्च संस्था ने पुलिस से विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी और डेनमार्क  के एक अन्य खिलाड़ी को मैच फिक्स करने की पेशकश मिलने संबंधी दावों की जांच के लिए कहा है।
 
विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के अध्यक्ष पाल एरिक होयर ने कहा कि दानिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन का यह काफी बड़ा मामला है। विश्व में नौवें नंबर के एकल खिलाड़ी हंस क्रिस्टियन विटिंगस और युगल खिलाड़ी किम एस्ट्रुप ने  ब्रॉडकास्टर से कहा कि एक मलेशियाई व्यक्ति की तरफ से उन्हें उनके फेसबुक अकाउंट पर पेशकश  मिली थी। इस व्यक्ति ने कहा था कि वह इससे पहले सिंगापुर ओपन और थामस कप के मैच फिक्स कर चुका है।
 
विटिंगस ने कहा कि यह सभी के खिलाफ है। मुझे लगा कि विश्व बैडमिंटन महासंघ को तुरंत ही इस  बारे में सूचित किया जाना चाहिए और मुझे खुशी है कि बुधवार को मैं रिपोर्ट करने में सफल रहा।  एस्ट्रूप ने कहा कि उन्हें 2500 से 3000 यूरो की पेशकश की गई थी। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन में मैच फिक्सिंग को लेकर उन्हें हैरानी नहीं हुई।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे हैरानी इसलिए हुई कि इतने उच्च स्तर पर भी फिक्सिंग होती है।  परिणाम देखने से कभी कभी यह अविश्वसनीय लगता है लेकिन यह वास्तविक सबूत है कि मैच  फिक्सिंग होती है।
 
मलेशिया स्थित बीडब्ल्यूएफ ने मैच फिक्सिंग की पेशकश पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है  लेकिन उसने सोमवार को बयान में कहा कि उसने कथित पेशकश के बारे में पुलिस को बता दिया है  और इस मामले में चल रही जांच में वह पूरी तरह से सहयोग कर रहा है। (भाषा)