गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Athlete Vikas Gowda
Written By
Last Modified: इंचियोन , मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (19:46 IST)

गौड़ा के रजत से भारत शीर्ष 10 में बरकरार

गौड़ा के रजत से भारत शीर्ष 10 में बरकरार - Athlete Vikas Gowda
इंचियोन। शीर्ष चक्काफेंक एथलीट विकास गौड़ा के रजत पदक से भारत ने मंगलवार को यहां 17वें एशियाई खेलों में चार पदक अपनी झोली में डालकर मुक्केबाजों के लिए विवादों से भरे दिन में ओवरऑल तालिका में अपना 10वां स्थान बरकरार रखा।
पिछले दो दिनों को देखते हुए भारतीय दल के लिए आज का दिन काफी शांत रहा, जिसमें गौड़ा देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे और मुक्केबाजों के लिए रिंग में चिंताजनक दिन रहा, जिसमें जज के फैसलों से दो बाउट में हार का मुंह देखना पड़ा।
 
अनुभवी एल सरिता देवी (60 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को अपनी सेमीफाइनल बाउट गंवाने से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा जबकि वर्षा गौतम और ऐश्वर्या नेदुनचेझियान ने सेलिंग में अप्रत्याशित कांस्य पदक दिलाया।
 
लेकिन बॉक्सिंग एरेना को गलत कारणों से सुर्खियां मिलीं, जिसमें दो मुक्केबाज सरिता और एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) को विवादास्पद तरीके से बाहर कर दिया गया।
 
दोनों अपने दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वियों से कहीं बेहतर थे और उनके खिलाफ जज के फैसलों ने भारतीय दल को कम से कम सरिता की बाउट में विरोध दर्ज कराने के लिए बाध्य किया, हालांकि अपील को खारिज कर दिया गया।
 
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी दक्षिण अफ्रीका पर 1-0 की जीत से फाइनल में पहुंचकर खुद को स्वर्ण पदक की दौड़ में कायम रखा है। भारत ने मुक्केबाजी में पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकाम (51 किग्रा) के फाइनल में पहुंचने से कम से कम एक रजत पक्का कर दिया है। (भाषा)