शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian snooker, India, Pakistan, final, Pankaj Advani
Written By
Last Modified: अबुधाबी , शुक्रवार, 27 मई 2016 (00:33 IST)

पाकिस्तान को पीटकर भारतीय स्नूकर टीम फाइनल में

पाकिस्तान को पीटकर भारतीय स्नूकर टीम फाइनल में - Asian snooker, India, Pakistan, final, Pankaj Advani
अबुधाबी। खिलाड़ी पंकज आडवाणी के नेतृत्व वाली भारतीय स्नूकर टीम ने एशियाई टीम स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3-0 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया जहां उसकी भिड़ंत ईरान से होगी।
        
सेमीफाइनल के शुरुआती मैच में स्टार खिलाड़ी आदित्य मेहता ने मोहम्मद आसिफ को 73-16 से हराकर टीम को 1-0 से आगे किया जिसके बाद 6-रेड चैंपियन पंकज आडवाणी ने असजद इकबाल को 83-25 को शिकस्त देकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद दोनों भारतीय खिलाड़ियों की जोड़ी ने आसिफ और असजद को 92-8 से हराकर भारत को 3-0 से जीत दिला दी और फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
        
भारत ने चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात को 3-0 से शिकस्त दी थी जिसके बाद सेमीफाइनल में भी उसने अपना विजयी प्रदर्शन जारी रखते हुए  पाकिस्तान को 3-0 से हराया। इससे पहले ग्रुप चरण के दो मैचों में उसने कतर और श्रीलंका के खिलाफ 3-0 के अंतर से जीत दर्ज की थी लेकिन आखिरी ग्रुप मैच में थाईलैंड से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सुशील के जन्मदिन के बाद आज 'जजमेंट डे'