शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games
Written By
Last Updated :इंचियोन , मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (00:04 IST)

विकास क्वार्टर फाइनल में, तीन भारतीय मुक्केबाज हारे

विकास क्वार्टर फाइनल में, तीन भारतीय मुक्केबाज हारे - Asian Games
इंचियोन। भारतीय मुक्केबाजों के लिए एशियाई खेलों में सोमवार का दिन निराशाजनक रहा जिसमें सिर्फ विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता विकास कृष्णन (75 किलो) ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच सके जबकि तीन अन्य हारकर बाहर हो गए।
गौरव बिधूड़ी (52 किलो), मनदीप जांगड़ा (69 किलो) और कुलदीप सिंह (81 किलो) को क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा। विकास ने किर्गीस्तान के केनिबेक उलू अजामत को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने बेहतरीन रक्षात्मक खेल का प्रदर्शन किया।
 
पिछली बार के स्वर्ण पदक विजेता विजेंदर सिंह के नहीं खेलने के कारण विकास ने मिडिलवेट वर्ग में पदार्पण किया है। उसने जवाबी हमलों में चुस्ती दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का इंतजार किया। उसने अपने तकनीकी कौशल और फुटवर्क से जजों को प्रभावित करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की। अब उसका सामना उजबेकिस्तान के नोरमातोव हर्शिदबेक से होगा। 
 
वहीं एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता मनदीप और पहली बार खेल रहे बिधूड़ी अपने अपने मुकाबले 0-3 से हारकर अंतिम आठ में पहुंचने में नाकाम रहे। मनदीप को थाईलैंड के साएंसित एपिचेत ने हराया जबकि बिधूड़ी को उजबेकिस्तान के जोइरोव शाखोबिदिन ने मात दी। 
 
बाद में राष्ट्रीय चैम्पियन कुलदीप को ईरान के रोउजबाहानी एहसान ने 3-0 से हराया। पुरुष मुक्केबाजों का प्रदर्शन जहां निराशाजनक रहा, वहीं तीनों महिला मुक्केबाजों एमसी मेरीकाम (51 किलो), एल सरिता देवी (60 किलो) और पूजा रानी (75 किलो) ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक तय कर लिए हैं। (भाषा)