गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games
Written By
Last Modified: इंचियोन , सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (22:19 IST)

भारत ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में दो पदक जीते

भारत ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में दो पदक जीते - Asian Games
इंचियोन। भारत ने एशियाई खेलों की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के आखिरी दिन सोमवार को दो पदक और अपनी झोली में डाले जब बजरंग ने रजत और नरसिंह पंचम यादव ने कांस्य पदक जीता।
बजरंग 61 किलो के फाइनल में ईरान के मसूद महमूद से हार गए जिससे उन्हें रजत से ही संतोष करना पड़ा। वहीं नरसिंह ने 74 किलो वर्ग में जापान के डेइसुके शिमाडा को 3-1 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। पवन कुमार 86 किलोवर्ग में रेपेचेस मुकाबले में हारकर बाहर हो गए।
 
बजरंग फाइनल मुकाबले में ब्रेक तक अपने प्रतिद्वंद्वी से 0-2 से पिछड़ गए थे। उन्होंने दूसरे हॉफ में स्कोर 2-2 से बराबर किया लेकिन एक बार फिर मसूद ने वापसी की हालांकि बजरंग ने 35 सेकंड बाकी रहते 4-4 से बराबरी की। वे हालांकि इसका फायदा नहीं उठा सके और ईरानी पहलवान ने आखिरी कुछ पलों में दो और अंक जुटाकर पीला तमगा जीत लिया।
 
दूसरी ओर 74 किलो में दो बार के ओलंपिक चैम्पियन सुशील कुमार की गैर मौजूदगी में खेल रहे नरसिंह ने कड़े मुकाबले में अपने से अधिक दमखम वाले जापानी प्रतिद्वंद्वी को हराया। नरसिंह ने पहला अंक बनाया लेकिन जापानी पहलवान ने जल्दी ही 3-1 से बढ़त बना ली। नरसिंह 5-7 से पिछड़ने के बाद फिर मुकाबले में लौटे और आखिरी दो अंक बनाकर जीत दर्ज की।
 
इससे पहले बजरंग ने मंगोलिया के तुमेनबिलेग तुवशिंतुलगा को अंतिम 16 में 3-1 से हराया, वहीं क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के फारखोदी उस्मोनजोदा को 4-1 से मात दी। जापान के नोरियुकी ताकासुका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला बराबरी का था।
 
जापानी पहलवान ने पहले दो अंक बनाए और पहले दौर के बाद 2-0 से आगे था। बजरंग ने हालांकि दूसरे दौर में वापसी की और स्कोर 2-2 कर दिया। उसने आखिरी अंक बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। नरसिंह और पवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन वे रेपेचेस राउंड में पहुंचे।
 
उजबेकिस्तान के रशीद कुरबानोव से अंतिम 16 का मुकाबला हारने वाले नरसिंह ने रेपेचेज में तुर्कमेनिस्तान के रमजान कामबारोव को 4-1 से हराकर कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में जगह बनाई।
 
पवन चीन के झांग फेंग से रेपेचेस मुकाबला 1-4 से हार गए। उसने नेपाल के सुमीर कुमार साह को अंतिम 16 में हराया था लेकिन क्वार्टर फाइनल में मेसाम मुस्तफाजोकार से हार गए। उसके बाद ईरानी पहलवान ने उसे 4-0 से हराया। (भाषा)