गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games
Written By
Last Updated :इंचियोन , सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (20:24 IST)

चीनी निशानेबाजी टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

चीनी निशानेबाजी टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड - Asian Games
इंचियोन। चीन की महिलाओं ने एशियाई खेलों की दस मीटर एयर राइफल में अपनी एक साथी के पहले अयोग्य घोषित किए जाने और बाद में बहाल होने के बाद सोमवार को यहां नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। 
 
ई सिलिंग, वु लियुक्सी और च्यांग बिनबिन तीनों ने कुल 1253.8 अंक का स्कोर बनाया जो पिछले विश्व रिकॉर्ड 1253.7 से केवल 0.1 अंक ज्यादा है। पिछला रिकॉर्ड भी पिछले साल चीनी महिला टीम ने तेहरान में एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में बनाया था। लेकिन चीन स्वर्ण पदक और विश्व रिकॉर्ड गंवाने की स्थिति में था क्योंकि च्यांग बिनबिन को क्वालीफिकेशन में भारी राइफल का उपयोग करने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 
 
चीनी टीम ने इसके खिलाफ अपील की। यह प्रक्रिया लंबी खिंच गई जिसके कारण फाइनल 30 मिनट देरी से शुरू हुआ लेकिन जजों ने च्यांग को खेलने की अनुमति दे दी। च्यांग ने व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था जिसमें ईरानी किशोरी नजमेह खेदमति ने अपनी साथी नरजेस इमामधोलिनजाद से आगे रहकर स्वर्ण पदक जीता। (भाषा)