शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. asian games
Written By
Last Modified: इंचियोन , रविवार, 21 सितम्बर 2014 (12:29 IST)

पहले ही दिन दस मिनट तक बुझी रही मशाल

पहले ही दिन दस मिनट तक बुझी रही मशाल - asian games
इंचियोन। एशियाई खेलों की प्रतीकात्मक मशाल पहले दिन की प्रतिस्पर्धा खत्म होने से पहले ही कुछ देर तक बुझी रही जिससे आयोजकों को शर्मसार होना पड़ा।
 
इंचियोन के मुख्य स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह के बाद कुंड के भीतर इस मशाल को जलाया गया था। यह शनिवार को दस मिनट तक बुझी रही। एशियाई खेलों और ओलंपिक में मशाल को खेलों का प्रतीक माना जाता है।
 
आयोजन समिति के एक अधिकारी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि कुछ तकनीकी समस्या थी।' मशाल को जलाने के लिए पानी और तरल गैस के मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता है। (भाषा)