शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Andy Murray, tennis player, Aipitiel
Written By
Last Modified: दुबई , बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (18:03 IST)

टेनिस को नए क्षेत्रों में ले जाएगा आईपीटीएल : एंडी मरे

टेनिस को नए क्षेत्रों में ले जाएगा आईपीटीएल : एंडी मरे - Andy Murray, tennis player, Aipitiel
दुबई। अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) में खेलने को लेकर उत्सुक ब्रिटेन के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा कि यह प्रतियोगिता खेल को नए क्षेत्रों में ले जाएगी।

फिलीपींस में 28 नवंबर से शुरू हो रही महेश भूपति की इस लीग में मरे मनीला मेवरिक्स की अगुआई करेंगे।

मरे ने आईपीटीएल की विज्ञप्ति में कहा कि खेल की ओर नए प्रशंसकों को आकर्षित करना महत्वपूर्ण है और मैं टेनिस को कहीं नई जगह ले जाने में मदद करने को लेकर उत्साहित हूं। आईपीटीएल का प्रारूप ऐसा है, जैसा पहले कभी नहीं किया गया और इसके अलावा कई अन्य पहलू हैं, जो इसे रोमांचक बनाते हैं। विएना और वेलेंसिया में लगातार दो खिताब जीतने वाले मरे ने लीग के प्रारूप का समर्थन किया।

मरे ने कहा कि शॉट क्लॉक काफी अच्छा विचार है और इससे खेल में तेजी आएगी और प्रशंसकों के लिए टेनिस और अधिक रोमांचक होगा क्योंकि अंकों के बीच कम ब्रेक होगा।

मरे ने कहा कि प्रत्येक गेम टीम के स्कोर में जुड़ेगा और यह भी काफी अच्छा विचार है। आप सिर्फ अपने लिए नहीं खेल रहे हो। आपको टीम के अपने साथियों के बारे में भी सोचना होगा और मैच के अपने सेट के अंत में उन्हें अधिक से अधिक मजबूत स्थिति में रखने के बारे में सोचना होगा।

मरे के टीम के साथी रूस की स्टार मारिया शारापोवा, जो विल्फ्रेड सोंगा, कर्स्टन फ्लिपकेंस, कार्लेसा मोया और फिलीपींस के शीर्ष खिलाड़ी ट्रीट हुए होंगे।

स्कॉटलैंड के 27 वर्षीय मरे ने कहा कि मनीला में खेलना रोमांचक होगा। वहां प्रशंसकों को काफी लाइव टेनिस देखने को नहीं मिलता इसलिए यह अच्छा है। सत्र काफी व्यस्त है और ऐसे में टूर में अलावा छुट्टियां मनाने के लिए किसी अन्य देश में जाने का अधिकतर मौका नहीं मिलता। मरे ने 2014 सत्र के बारे में कहा कि यह काफी कड़ा रहा। (भाषा)