गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Andy Murray, Stanislas Wawrinka, Grbain Muguruja
Written By
Last Modified: पेरिस , सोमवार, 30 मई 2016 (00:48 IST)

मरे, वावरिंका और मुगुरुजा क्वार्टर फाइनल में

मरे, वावरिंका और मुगुरुजा क्वार्टर फाइनल में - Andy Murray, Stanislas Wawrinka, Grbain Muguruja
पेरिस। दूसरी सीड ब्रिटेन के एंडी मरे, गत चैंपियन और तीसरी सीड स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका तथा महिलाओं में चौथी सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ब्लांको ने रविवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
        
मरे ने 15वीं सीड अमेरिका के जॉन इस्नर को लगातार सेटों में 7-6, 6-4, 6-3 से हराया जबकि वावरिंका ने सर्बिया के विक्टर ट्रॉयकी की कड़ी चुनौती पर चार सेटों में 7-6, 6-7, 6-3, 6-2 से काबू पा लिया। 
 
वावरिंका के अलावा स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने 13वीं सीड रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को 6-3, 6-4 से हराया लेकिन आठवीं सीड कनाडा के मिलोस राओनिक चौथे राउंड का मुकाबला हारकर बाहर हो गए।
        
गत चैंपियन वावरिंका को ट्रॉयकी को हराने के लिए अपने तमाम अनुभव का इस्तेमाल करना पड़ा। वावरिंका ने पहले सेट का टाईब्रेक 7-5 से जीता लेकिन दूसरे सेट का टाईब्रेक 7-9 से हार गए। वावरिंका ने अगले दो सेटों में अपने खेल का स्तर ऊंचा करते हुए आसानी से ये दोनों सेट जीत लिए। वावरिंका का क्वार्टर फाइनल में गैर वरीय स्पेन के छह फुट दो इंच लंबे अल्बर्ट रामोस विनोलस से मुकाबला होगा।
 
रामोस ने चौथे राउंड में आठवीं सीड राओनिक को एकतरफा अंदाज में 6-2, 6-4, 6-4 से पीटकर बड़ा उलटफेर किया। खुद छह फुट पांच इंच लंबे राओनिक विपक्षी खिलाड़ी के सधे हुए खेल का मुकाबला नहीं कर पाए। रामोस ने 14 में से पांच ब्रेक अंक जीते। राओनिक ने हालांकि 41 विनर्स लगाए लेकिन वह सात में से एक ब्रेक अंक का ही फायदा उठा पाए। कनाडाई खिलाड़ी ने 38 बेजां भूलें कीं जो अंतत: उन्हें भारी पड़ीं।
        
मुगुरुजा ने कुज्नेत्सोवा को मैच में टिकने का कोई मौका नहीं दिया और लगातार सेटों में मामला निपटा दिया। मुगुरुजा ने मैच में 30 विनर्स और पांच एस लगाये। उन्होंने 12 में से तीन ब्रेक अंकों को भुनाया। 
 
कुज्नेत्सोवा के पास चार ब्रेक अंक थे लेकिन वह एक ही का फायदा उठा पाए। रूसी खिलाड़ी ने 12 विनर्स लगाए और 21 बेजां भूलें कीं। मुगुरुजा का क्वार्टर फाइनल में गैर वरीय खिलाड़ी अमेरिका की शैल्बी रोजर्स से मुकाबला होगा जिन्होंने 25वीं सीड रोमानिया की इरिना बेगु को 6-3, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वीवीएस लक्ष्मण ने की मदद : भुवनेश्‍वर कुमार