मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Andy Murray
Written By
Last Modified: पेरिस , सोमवार, 30 मई 2016 (14:54 IST)

मरे और वावरिंका अंतिम 8 में, गास्केट ने निशिकोरी को हराया

मरे और वावरिंका अंतिम 8 में, गास्केट ने निशिकोरी को हराया - Andy Murray
पेरिस। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे और गत चैंपियन स्टेन वावरिंका ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि रिचर्ड गास्केट ने जापान के केई निशिकोरी को हराकर 33 साल में पहली बार घरेलू खिलाड़ी की खिताबी जीत की उम्मीदों को जीवंत रखा है।

 
मरे ने अमेरिका के जॉन इसनर को 7-6, 6-4, 6-3 से हराकर 6ठी बार अंतिम 8 में जगह बनाई। 3 बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले मरे अगले दौर में गास्केट से भिड़ेंगे, जो पुरुष एकल में बचे फ्रांस के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
 
मरे ने 29 साल के गास्केट के खिलाफ 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं जबकि 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। गास्केट ने 5वें वरीय निशिकोरी को 6-4, 6-2, 4-6, 6-2 से हराकर पहली बार अंतिम 8 में जगह बनाई।
 
दूसरी तरफ वावरिंका ने सर्बिया के विक्टर ट्रायकी को 7-6, 6-7, 6-3, 6-2 से हराकर रोलां गैरो पर लगातार 11वीं जीत दर्ज की। 
 
वावरिंका को क्वार्टर फाइनल में स्पेन के अल्बर्ट रामोस विनोलास से भिड़ना है जिन्होंने कनाडा के 8वें वरीय मिलोस राओनिक को 6-2, 6-4, 6-4 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम 8 में जगह बनाई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पेले के गोल से इटली ने स्कॉटलैंड को हराया